*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

अग्रसेन जी को मिला था महालक्ष्मी जी का वरदान- 4 दिसंबर को कुलदेवी महालक्ष्मी जी के वरदान दिवस का आयोजन करें अग्रवाल समाज के सभी संगठन, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन ने करी देश भर के समाज बंधुओ से अपील, राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण मित्तल एवं महामंत्री राजेश भारूका ने भेजा सभी सभाओं को पत्र

अग्रसेन जी को मिला था महालक्ष्मी जी का वरदान- 4 दिसंबर को कुलदेवी महालक्ष्मी जी के वरदान दिवस का आयोजन करें अग्रवाल समाज के सभी संगठन, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन ने करी देश भर के समाज बंधुओ से अपील, राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण मित्तल एवं महामंत्री राजेश भारूका ने भेजा सभी सभाओं को पत्र kshititech
4 दिसंबर को अग्रवाल समाज करेगा कुलदेवी महालक्ष्मी जी के वरदान दिवस का आयोजन

4 दिसंबर को कुलदेवी महालक्ष्मी जी के वरदान दिवस का आयोजन करें अग्रवाल समाज के सभी संगठन, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन ने करी देश भर के समाज बंधुओ से अपील

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- भारत देश में अग्रवाल समाज के सबसे सशक्त संगठन अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन ने विगत दिनों पंचकूला हरियाणा में संपन्न अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संगठन के संस्थापक चैयरमैन प्रदीप मित्तल दिल्ली के मार्गदर्शन में प्रत्येक वर्ष अग्रवाल समाज की कुलदेवी महालक्ष्मी जी के वरदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन देश के सभी स्थानों पर स्थापित अग्रवाल सभाओं एवं अग्रवाल संगठन की विभिन्न इकाइयों के माध्यम से करने का निर्णय लिया था तथा इसी तारतम्य में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण मित्तल इंदौर मध्य प्रदेश एवं राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारूका सूरत गुजरात ने 3 नवंबर 2025 को देश भर के सभी समाज बंधुओ एवं संगठनों से आग्रह करते हुए कहा है कि दीपावली का पर्व आप सभी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया होगा। आप एवं आपके परिवार पर कुलदेवी मां महालक्ष्मीजी एवं पितृपुरुष भगवान अग्रसेनजी की कृपा बनी रहे,अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की पंचकूला में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्णयानुसार सभी प्रदेश/जिला/निकाय इकाइयों को प्रदेश इकाइयों के 11 सूत्रीय कार्यक्रमानुसार महालक्ष्मी वरदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने है। उस दिन आप महालक्ष्मी यज्ञ, महालक्ष्मी कथा, महालक्ष्मी महाआरती, श्री यंत्र पूजा आदि कार्यक्रमों का आयोजन करे।आइए अभी हम सभी अग्रवाल परिवारों द्वारा मार्ग शीर्ष पूर्णिमा 4 दिसम्बर 2025 गुरुवार को महालक्ष्मी वरदान दिवस मनाए जाने के महत्त्व को जानते है।

महालक्ष्मी वरदान दिवस का महत्व, क्यों मनाते हैं हम इस पर्व को

महाराजा अग्रसेन की ख्याति को देखकर एक बार देवराज इंद्र ने कुपित होकर अग्रोहा गण राज्य में वर्षा बंद कर दी, जिसके फलस्वरूप अग्रोहा गणराज्य राज्य में भीषण अकाल पड़ा था। तब महाराजा अग्रसेन जी ने मां माधवी जी के संग कुलदेवी आद्याशक्ति माँ महालक्ष्मीजी की आराधना की उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर “मार्ग शीर्ष पूर्णिमा” को माँ महालक्ष्मीजी ने प्रकट होकर महाराज अग्रसेनजी जी को वरदान दिया की आज से मेरा आपके अग्रकुल में वास रहेगा। उसी दिन को महालक्ष्मी वरदान दिवस के रूप में मनाया जाता है।महाराज अग्रसेन को तीन बार माता लक्ष्मी ने आशीर्वाद दिया। एक बार दिवाली के दिन, द्वितीय मार्ग शीर्ष पूर्णिमा पर शक्ति के रूप में एवं तृतीय दर्शन मोक्ष के रूप में दिए वैशाख सुदी एकादशी को दिए

प्रातिक्रिया दे

Back to top button