*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

केवल 2,11,000/-रुपये में अग्रवाल सभा द्वारा करवाई जाएगी समाज के बच्चों की वैभवशाली शादियां,स्वर्गीय गोवर्धन लाल अग्रवाल बिल्हा की स्मृति में शिवशंकर ग्रुप ने करी है पहल, अग्रवाल समाज के अधिक से अधिक लोगों तक भेजे इस जानकारी को

केवल 2,11,000/-रुपये में अग्रवाल सभा द्वारा करवाई जाएगी समाज के बच्चों की वैभवशाली शादियां,स्वर्गीय गोवर्धन लाल अग्रवाल बिल्हा की स्मृति में शिवशंकर ग्रुप ने करी है पहल, अग्रवाल समाज के अधिक से अधिक लोगों तक भेजे इस जानकारी को kshititech
फाइल फोटो एक नजर में
केवल 2,11,000/-रुपये में अग्रवाल सभा द्वारा करवाई जाएगी समाज के बच्चों की वैभवशाली शादियां,स्वर्गीय गोवर्धन लाल अग्रवाल बिल्हा की स्मृति में शिवशंकर ग्रुप ने करी है पहल, अग्रवाल समाज के अधिक से अधिक लोगों तक भेजे इस जानकारी को kshititech
श्री अग्रसेन विवाह उत्सव योजना बिलासपुर

केवल 2,11,000/-रुपये में अग्रवाल सभा द्वारा करवाई जाएगी समाज के बच्चों की वैभवशाली शादियां,स्वर्गीय गोवर्धन लाल अग्रवाल बिल्हा की स्मृति में शिवशंकर ग्रुप ने करी है पहल

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- वर्तमान समय में विवाह इत्यादि के दौरान होने वाले भारी भरकम खर्चों को देखते हुए अग्रवाल सभा बिलासपुर ने समाज के विवाह योग्य के बच्चों की शादियां करवाने के लिए एक अनुकरणीय पहन की है, यह पहल समाजसेवी स्वर्गीय गोवर्धन लाल अग्रवाल बिल्हा की स्मृति में शिवशंकर ग्रुप के सहयोग से की जाएगी,जिसे श्री अग्रसेन विवाह उत्सव योजना (अग्र समाज के वर-वधु हेतु) के अंतर्गत संपन्न कराया जाएगा एवं स्व. श्री गोवर्धन अग्रवाल जी की स्मृति में शिवशंकर ग्रुप (बिल्हा – बिलासपुर) की यह अभिनव पहल है जिसकी पूरी देश भर में प्रशंसा हो रही है,एवं यह पूरा आयोजन बिलासपुर अग्रवाल सभा के संयोजन में वर/वधु परिवार के द्वारा सहयोग मात्र 2,11,000/-शेष श्री अग्रसेन महाराज के अक्षय पात्र से होंगा

उपरोक्त जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा बिलासपुर के सदस्यों ने बताया कि संपूर्ण विवाह योजना के तहत वर- वधू के परिवार को 19-एसी रुम, संपूर्ण हॉल व भवन प्रात: 9.00 बजे से लेकर दूसरे दिन प्रातः 8.00 बजे तक नास्ता, भोजन, हाईटी, रात्रिभोज (रिसेप्सन) अधिकतम 125 लोगों का,रिसेप्सन स्टेज, फेरा बेदी, फोटोग्राफर, वरमाला, फूलो का डेकोरेशन आवश्यकतानुसार टेंट व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी इसके अलावा वधु हेतु आभूषण (श्रंगार सेट आदि) पंडित जी की व्यवस्था, विदाई का समान, (कोई भी फिज टी.वी, मिक्सी आदि) विदाई के लिये 07 किलो मिठाई प्रदान की जाएगी एवं वर हेतु पंडित जी की व्यवस्था, बारात की व्यवस्था, बैंड की व्यवस्था उपलब्ध होगी, अग्रवाल तथा बिलासपुर के सदस्यों ने बताया कि संपूर्ण विवाह वैभवशाली और पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न होगा,समस्त कार्यस्थल- श्री अग्रसेन भवन, मध्य नगरी चौक, बिलासपुर होंगा, एवं उपरोक्त विवाह योजना संबंधी अधिक जानकारी के लिए अग्रवाल सभा बिलासपुर के सुनील सोनथलीया – 98930 23713, दीपक मोदी 98265 17676, अक्षय अग्रवाल- 94252 29762, हनुमान अग्रवाल- 9893036621, सुरेश सिंधल- 93003 12493, विनीत मित्तल – 9826150362, गौरव-वैभव अग्रवाल – 98279 57777 से संपर्क कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है, अग्रवाल सभा बिलासपुर द्वारा प्रारंभ की गई इस योजना की जहां पूरे देश में प्रशंशा हो रही है

Back to top button