संगठन सृजन अभियान में शक्ति जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्साह के लिए अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने किया आभार व्यक्त, गिजिम्मेदारी- कांग्रेस के संगठन को मजबूत बनाना ही प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी


संगठन सृजन अभियान में शक्ति जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्साह के लिए अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने किया आभार व्यक्त
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती -संगठन सृजन अभियान के तहत पूरे छत्तीसगढ़ में जिला कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की नियुक्ति हेतु अखिल भारतीय कॉग्रेस कमेटी ने कार्यकर्ताओं के बीच से जिलाध्यक्ष चुनने की मंशा को लेकर प्रत्येक जिलों में पर्यवेक्षक भेजकर दावेदार का आवेदन करने की प्रक्रिया कॉग्रेस पार्टी आमजनता सामाजिक संगठनों बुद्धजीवियों से फीडबैक लिया जा रहा जिला सकती के लिये अखिल भारतीय कॉग्रेस कमेटी ने अलीगढ़ के पूर्व विधायक विवेक बंसल को पर्यवेक्षक बनाकर सकती भेजा साथ मे छत्तीसगढ़ कॉग्रेस कमेटी ने वरिष्ठ कॉग्रेस नेता पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा विधायक जनक ध्रुव पूर्व राज्यसभा सांसद इंग्रिड मेखलाउड़ को सह पर्यवेक्षक बनाया शहर से लगे हुए होटल वासु रिसोर्ट में दो दिनों से जिले से स्थानीय विधायक नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त विधायक चंद्रपुर रामकुमार यादव पूर्व मंत्री नोवेल वर्मा चैन सिंह सामले जिला कॉग्रेस के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल सहित दावेदारी करने वाले कॉग्रेसजनो उनके समर्थकों पंचायत प्रतिनिधि गण नगर पालिका नगर पंचायत के पार्षद गण विभिन्न प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष सामाजिक संगठनों अधिवक्ता गण बिभिन्न समाज के प्रतिनिधियों का समर्थन में जमावड़ा लगा रहा नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त ने पत्रकार वार्ता में ही अस्पष्ट कर दिया था अखिल भारतीय कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मंशा अनुरूप ही कॉग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच से ही जिलाध्यक्ष चुना जाएगा मेरी भी नहीं चलेगी औऱ मेरा हस्तक्षेप भी नहीं रहेगा सभी कॉग्रेसजन अपने ही परिवार है पर्यवेक्षक विवेक बंसल ने बताया कि मैं सकती के अलावा मालखरौदा डभरा हसौद जैजैपुर जाकर कार्यकर्ताओं एवँ अन्य लोगों से चर्चा में जो बात सामने आएगी वही रिपोर्ट हाईकमान को प्रेषित करूंगा जिसमें 6 दावेदारों नाम भेजना है जिले में कितने दावेदारों ने अपना आवेदन पत्र प्राप्त हुए है इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई लेकिन 25 से अधिक आवेदन पत्र जमा होने की बात सामने आई हैं
दावेदारो में प्रमुखता से जिसमे सबसे ज्यादा अधिवक्ता गिरधर जायसवाल का नाम आया अधिकांश कॉग्रेस कार्यकर्ता विभिन्न समाजों के लोगों अधिवक्ता गण व्यापारी संगठन मीडिया के लोगों ने गिरधर जायसवाल का नाम सुझाया विदित हो कि गिरधर जायसवाल पेशे से अधिवक्ता काफी मुखर और उग्र माने जाते हैं लगभग 35 वर्षों कॉग्रेस पार्टी की राजनीति में सक्रिय भागीदारी कर रहे छात्र संगठन ब्लाक अध्यक्ष से शुरुआत की सेवादल युवक कॉग्रेस सभी संगठनों में काम किया कलार समाज के जिलाध्यक्ष भी है नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास के खास समर्थकों में नाम शुमार है श्री जायसवाल ने कहा कि पार्टी जिसे भी जिलाध्यक्ष नियुक्त करें हम सबको मिलजुलकर कॉग्रेस को मजबूत करने का काम करना है मै उन सभी का शुक्रगुजार को जिन्होंने पर्यवेक्षक एवँ हम सबके नेता डॉ महन्त के पास मेरे नाम का प्रस्ताव रखा मैं कॉग्रेस का कार्यकर्ता हू और और इससे बड़ा कोई पद नहीं होता