छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्तीसामाजिक

हज यात्रा पर सउदी अरब रवाना हुए अधिवक्ता गनी मोहम्मद, गनी मोहम्मद ने कहा- यह यात्रा उनके जीवन के लिए एक गौरवशाली क्षण, नए जीवन की शुरुआत का संदेश देती है हज की यात्रा

हज यात्रा पर सउदी अरब रवाना हुए अधिवक्ता गनी मोहम्मद, गनी मोहम्मद ने कहा- यह यात्रा उनके जीवन के लिए एक गौरवशाली क्षण, नए जीवन की शुरुआत का संदेश देती है हज की यात्रा kshititech
हज यात्रा में रवाना होने से पूर्व समाज बंधुओ ने किया स्वागत

हज यात्रा पर सउदी अरब रवाना हुए अधिवक्ता गनी मोहम्मद, गनी मोहम्मद ने कहा- यह यात्रा उनके जीवन के लिए एक गौरवशाली क्षण, नए जीवन की शुरुआत का संदेश देती है हज की यात्रा

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-सक्ति नगर के मुस्लिम समुदाय से इस्लामिक भाई गनी मोहम्मद एवं असगरी बेगम भारत से सउदी अरब के मक्का मदीना हज यात्रा के लिए रवाना हुए जो कि 28 मई शाम 7 बजे सक्ती से नागपुर स्थित एयरपोर्ट जाने के लिए सक्ती रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा रवाना हुए जिन्हें हज यात्रा की बधाइयाँ देने सक्ती शहरवासी भारी संख्या मे सक्ती रेलवे स्टेशन में मौजूद रहे, वही कुछ मुस्लिम भाई उनके साथ नागपुर स्थित एयरपोर्ट तक पहुचाने हेतु रवाना हुए जहां से 30 मई को नागपुर एयरपोर्ट से सउदी अरब स्थित जेद्दाह एयरपोर्ट के लिए रवाना होगे,जहाँ पैगम्बर मुहम्मद के सुन्नतो में चलते हुए हज मुकम्मल करेगे जोकि मुस्लिम समाज इस्लाम के 5 प्रथाओं मे से एक है जिसे मुस्लिमो द्वारा अपने पुरे जीवन काल मे करना फर्ज है वे 5 फर्ज है कलमा, नमाज, रोजा, जकात, हज, जिसमें से 5 वां फर्ज हज साहीबे हैसियत यानी माली तौर पर मजबूत लोगो के लिए लागू होती है हज और उमराह दोनो धार्मिक यात्रा करने को दुनियाँ भर के मुस्लिम सउदी अरब पहुँचते हैं

जिसमें हज इस्लामिक माह के आखिरी महीने जिल हिज्जा यानी बकरीद त्यौहार के दरमियान पुरी की जाती है और उमराह पूरे साल भर कभी भी की जाती है, हज का मकसद मुसलमानों को अल्लाह के प्रति अपना ईमान और ईबादत को जाहिर करने का मौका मिलता है यह यात्रा अपने गुनाहों से माफी मांगने और एक नये जीवन की शुरुआत करने का मौका देती है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button