छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

मतगणना के लिए तैयार शक्ति जिले की प्रशासनिक व्यवस्थाएं-सुबह 8:00 से मतगणना अधिकारी करेंगे वोटो की गिनती,मीडिया प्रतिनिधियों को मोबाइल फोन ले जाने की होगी अनुमति, भारी सुरक्षा के बीच नंदेलीभाटा के मंडी मैदान में होगी मतगणना, तीन विधानसभाओं की वोटो की गिनती होगी शक्ति में

मतगणना के लिए तैयार शक्ति जिले की प्रशासनिक व्यवस्थाएं-सुबह 8:00 से मतगणना अधिकारी करेंगे वोटो की गिनती,मीडिया प्रतिनिधियों को मोबाइल फोन ले जाने की होगी अनुमति, भारी सुरक्षा के बीच नंदेलीभाटा के मंडी मैदान में होगी मतगणना, तीन विधानसभाओं की वोटो की गिनती होगी शक्ति में Console Corptech
शक्ति जिला कलेक्टर टोपनो ने ली मतगणना अधिकारियों की बैठक
मतगणना के लिए तैयार शक्ति जिले की प्रशासनिक व्यवस्थाएं-सुबह 8:00 से मतगणना अधिकारी करेंगे वोटो की गिनती,मीडिया प्रतिनिधियों को मोबाइल फोन ले जाने की होगी अनुमति, भारी सुरक्षा के बीच नंदेलीभाटा के मंडी मैदान में होगी मतगणना, तीन विधानसभाओं की वोटो की गिनती होगी शक्ति में Console Corptech
शक्ति जिले का मतगणना केंद्र जहां होगी वोटो की गिनती

मतगणना के लिए तैयार शक्ति जिले की प्रशासनिक व्यवस्थाएं-सुबह 8:00 से मतगणना अधिकारी करेंगे वोटो की गिनती,मीडिया प्रतिनिधियों को मोबाइल फोन ले जाने की होगी अनुमति, भारी सुरक्षा के बीच नंदेलीभाटा के मंडी मैदान में होगी मतगणना

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु सक्ती जिले में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त गणना प्रेक्षक की उपस्थिति तथा मतगणना हॉल में अभ्यर्थियों या निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से मतगणना का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। मतगणना 04 जून 2024 को कृषि उपज मंडी परिसर नंदेलीभाठा में सुबह 08.00 बजे से मतगणना कक्ष में प्रारंभ किया जायेगा l जिस हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कार्य के लिए 14-14 टेबल लगाया गया है। कृषि उपज मंडी परिसर नंदेलीभांठा सक्ती में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत विधानसभा सक्ती चंद्रपुर और जैजैपुर के क्रमशः 237, 262 और 270 मतदान केंद्रों की मतगणना 4 जून 2024 को सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी।। मतगणना स्थल पर थ्री लेयर सिक्योरिटी की सुरक्षा व्यवस्था होगी और सीसीटीव्ही कैमरों से भी सतत निगरानी होगी

सक्ती-35 का 17 राउंड, चंद्रपुर-36 का 19 राउंड और जैजैपुर-37 के होंगे 20 राउंड

मतगणना की गोपनीयता बनाये रखने संबंधी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 के प्रावधानों को रिटर्निग अधिकारी द्वारा पढ़कर सुनाया जायेगा। मतगणना सुबह 08.00 बजे से प्रारंभ होगी। जिसमें सक्ती-35 का 17 राउंड में, चंद्रपुर-36 का 19 राउंड में, जैजैपुर-37 का 20 राउंड में मतगणना का कार्य किया जायेगा।

परिणाम की जानकारी वेबसाइट पर होगी उपलब्ध –

मतगणना दिवस को राउंडवार परिणाम की जानकारी results.eci.gov.in एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। प्रत्येक मतगणना हॉल में अभ्यर्थियों या गणना एजेंटो तथा रिटर्निग या सहायक रिटर्निग आफिसर तथा गणना में लगे अधिकारी कर्मचारियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाया गया है। सभी अभ्यर्थियों, गणना एजेंटों एवं उनके निर्वाचक एजेंटो को पहचान पत्र रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जारी किये गये हैं। सभी को अपने परिचय पत्र के साथ मतगणना स्थल कृषि उपज मंडी परिसर नंदेलीभाठा सक्ती में संबंधित विधानसभा के मतगणना हॉल में निर्धारित समय पर प्रवेश करने के निर्देश दिए गए हैं।

मीडिया सेंटर में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति –

मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मतगणना हॉल के समीप मीडिया सेंटर बनाया गया है। मीडिया सेंटर में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति रहेगी, लेकिन मतगणना हॉल में मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना केन्द्र में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जहाँ प्रत्येक स्तर पर पहचान पत्र की जांच उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना केन्द्रों के पहले और बाहरी स्तर पर जिला पुलिस बल की तैनाती होगी l सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किए गए फोटो आईडी कार्ड वाले व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र के आधार पर ही मीडिया प्रतिनिधियों की एंट्री कृषि उपज मंडी परिसर में होगी। मीडिया प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र प्रवेश स्थल पर दिखाना होगा।

मतगणना स्थल पर तीन लेयर में होगी सुरक्षा व्यवस्था, कैमरों से भी होगी निगरानी –

मतगणना शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था होगी। यहां जगह-जगह पर कैमरे भी लगाए गए हैं। प्रवेश की पात्रता अनुसार पार्किंग की व्यवस्था भी अलग-अलग की गई है। मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन, घड़ी, लैपटॉप, आईपैड, हथियार, माचिस, मादक व ज्वलनशील पदार्थ सहित अन्य निर्धारित सामग्रियो को ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है

गणना प्रेक्षक और कलेक्टर ने सभी माइक्रोऑब्जर्वर की ली फाइनल बैठक,मतगणना के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सक्ति-लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए आगामी 4 जून को होने वाले मतगणना के लिए आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित मीटिंग हॉल में गणना प्रेक्षक डायलन टॉम, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण सोम और अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा ने मतगणना कार्य के लिए नियुक्त सभी माइक्रोऑब्जर्वर की फाइनल बैठक ली,बैठक में उपस्थित गणना प्रेक्षक द्वारा मतगणना दिवस को प्रत्येक राउण्डवार संकलित किये जाने वाले जानकारियों के संबंध में आवश्यक प्रक्रियाओं व सावधानियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि प्रत्येक राउण्ड की जानकारी संकलित हो जाने पर उसे संबंधित प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। जिसे प्रेक्षकों द्वारा जांच के बाद आगे की कार्यवाही के लिए भेजा जाना है। इसके साथ ही बैठक में मतगणना संबंधी अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए गए। बैठक में निर्वाचन पर्यवेक्षक राधेश्याम साहू, निर्वाचन कार्यालय के श्रवण गभेल, शशांक शिंदे व सभी माइक्रोआब्जर्वर सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button