शक्ति जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस मुखिया ने ली महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक- कानून व्यवस्था को लेकर हुआ मंथन, शक्ति में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु लिए जाएंगे आवेदन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की
सक्ति-साक्ति जिले में शांति व्यवस्था एवं सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो और पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने कानून और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आज कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होने कहा कि छोटी-छोटी घटनाएं बड़ा रूप ले लेती है जिसके लिए हमें सतर्क रहने की जरूरत है। कलेक्टर ने कानून और सुरक्षा व्यवस्था के लिए राजस्व और पुलिस विभाग को आपसी समन्वय से सतत संपर्क में रहने के निर्देश दिएl कलेक्टर ने ला एंड आर्डर की अग्रिम तैयारी रखे जाने के निर्देश दिए है l कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण धरना, प्रदर्शन, जुलूस, रैली, आदि के लिए अनुमति दी जाती है। इसके बावजूद भी इन गतिविधियों पर नजर रखना जरूरी है, ताकि छोटी-छोटी घटनाओं की जानकारी संज्ञान में आने पर समय रहते निराकृत किया जा सके,बैठक में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने कहा कि हमें पुरानी घटनाओं की समीक्षा और निराकरण समय पर करने के साथ ही तत्कालिक घटनाओं से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहना है। उन्होने आपराधिक गतिविधियों पर नज़र रखने, थाना प्रभारियों को गांव में चल रहे विभिन्न मुद्दों की जानकारी लेने और उनसे कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करने तथा उनसे प्राप्त सूचनाओं को उच्चाधिकारियों से साझा करने कहा। बैठक में अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रमा पटेल, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पुलिस विभाग के सर्व एसडीओपी, टीआई, सब इंस्पेक्टर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 हेतु 31 जुलाई तक किया जा सकता है आवेदन
सक्ति-भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को माननीय राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित करने हेतु प्रत्येक वर्ष प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार आयोजित करती है। 31 जुलाई 2024 की स्थिति में 05 वर्ष से अधिक एवं 18 वर्ष से कम, भारतीय निवासी जो भारत में रहता हो, जिन्होंने बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण कला, संस्कृति एवं नवाचार के क्षेत्रों में असाधारण योग दान दिया है। जो राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है को यह पुरस्कार (एक पदक, प्रमाण-पत्र या प्रशस्ति-पत्र) प्रत्येक वर्ष की भांति जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले एक विशेष समारोह में माननीय राष्ट्रपति द्वारा नई दिल्ली में दिया जाना है,महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सक्ती से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन प्राप्त करने का पोर्टलhttps://awards.gov.in, 01.04.2024 से लाइव कर दिया गया है। कोई भी बच्चा जिसकी आयु 5 वर्ष से अधिक है और 18 वर्ष (31 जुलाई 2024 को) से अधिक नहीं है जो भारतीय नागरिक है और भारत में रहता है, उक्त पोर्टल पर 31 जुलाई 2024 तक केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। उपरोक्तानुसार जिले के बच्चों को प्रेरणा एवं प्रोत्साहन देने की दृष्टि से अधिक से अधिक योग्य बच्चों को ऑनलाइन नामांकित किया जा सकता है
जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर उत्साहपूर्वक संपन्न
सक्ति^जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले में 20 मई से ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर अंतर्गत विभिन्न खेल विधाओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो की उपस्थिति में समापन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सक्ती में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। जिला खेल अधिकारी हरी पटेल ने खेल प्रशिक्षण शिविर का प्रतिवेदन समापन कार्यक्रम में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री तोपनो द्वारा खेल के महत्व और उसका जीवन में उपयोगिता के बारे में बताया गया । कार्यक्रम में सक्ती एस डी एम श्री अरूण सोम और जिला शिक्षा अधिकारी श्री नरेश चंद्रा ने भी संबोधित किए। कार्यक्रम का संचालन सुरेश जयसवाल द्वारा किया गया। समापन समारोह में सक्ती एसडीएम श्री अरुण कुमार सोम , डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा ,अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग राकेश द्विवेदी , सक्ती तहसीलदार श्री मनमोहन सिंह , फुटबाल संघ के जिला सचिव दीपक गुप्ता, कबड्डी संघ के जिला सचिव अनिल कुर्रे , एथलेटिक्स संघ के सचिव एन पी गोपाल, कराते संघ के अध्यक्ष स्नेहाशीष डे , कबड्डी संघ के जिला कोषाध्यक्ष बाबू लाल सिदार सहित स्कूली बच्चे और प्रतिभागी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। प्राप्त जानकारी अनुसार जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण में लगभग 273 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण को सम्पन्न कराने में व्यायाम शिक्षक सर्व श्री भोग सिंह कंवर, मोहन सिंह राठिया, चंद्र प्रकाश तिवारी, विनोद उरांव, भास्करन नायर, सुश्री बबीता गोंड, सुश्री दुर्गेश्वरी साहू , सुश्री किरण सिंह, सुश्री निशा साहू , जय प्रकाश बघेल, विजय तेली, अनीस जयसवाल , राजकुमारी गबेल , सन्नी उरांव, धनेश्वर पटेल, विजेंद्र पांडाल आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन जिला फुटबाल संघ के सचिव दीपक गुप्ता द्वारा किया गया।