छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

साइबर पुलिस की सक्रियता- शक्ति जिले में साइबर पुलिस का चल रहा जन जागरूकता पखवाड़ा- प्रधान आरक्षक प्रेम नारायण राठौर की उपस्थिति में पोरथा,पासीद, टेमर, छपोरा, आमादरहा में हुआ जन जागरूकता कार्यक्रम, साइबर अपराध रोकने पुलिस की पहल का ग्रामीण कर रहे स्वागत

साइबर पुलिस की सक्रियता- शक्ति जिले में साइबर पुलिस का चल रहा जन जागरूकता पखवाड़ा- प्रधान आरक्षक प्रेम नारायण राठौर की उपस्थिति में पोरथा,पासीद, टेमर, छपोरा, आमादरहा में हुआ जन जागरूकता कार्यक्रम, साइबर अपराध रोकने पुलिस की पहल का ग्रामीण कर रहे स्वागत Console Corptech
शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत टेमर में जिला साइबर सेल का जन जागरूकता कार्यक्रम
साइबर पुलिस की सक्रियता- शक्ति जिले में साइबर पुलिस का चल रहा जन जागरूकता पखवाड़ा- प्रधान आरक्षक प्रेम नारायण राठौर की उपस्थिति में पोरथा,पासीद, टेमर, छपोरा, आमादरहा में हुआ जन जागरूकता कार्यक्रम, साइबर अपराध रोकने पुलिस की पहल का ग्रामीण कर रहे स्वागत Console Corptech
शक्ति जिला साइबर सेल का जन जागरूकता कार्यक्रम
साइबर पुलिस की सक्रियता- शक्ति जिले में साइबर पुलिस का चल रहा जन जागरूकता पखवाड़ा- प्रधान आरक्षक प्रेम नारायण राठौर की उपस्थिति में पोरथा,पासीद, टेमर, छपोरा, आमादरहा में हुआ जन जागरूकता कार्यक्रम, साइबर अपराध रोकने पुलिस की पहल का ग्रामीण कर रहे स्वागत Console Corptech
जिला साइबर सेल के कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण

शक्ति जिले में साइबर पुलिस का चल रहा जन जागरूकता पखवाड़ा- प्रधान आरक्षक प्रेम नारायण राठौर की उपस्थिति में पोरथा,पासीद, टेमर, छपोरा, आमादरहा में हुआ जन जागरूकता कार्यक्रम

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल के खबर

सकती- शक्ति जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में जिले की साइबर सेल के द्वारा पूरे जिले के सभी स्थानों पर निरंतर साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा आयोजित कर ग्रामीणों को साइबर अपराध एवं विभिन्न प्रकार के साइबर संबंधी मामलों की जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है, इसी श्रृंखला में जिला साइबर सेल के प्रधान आरक्षक प्रेम नारायण राठौर की उपस्थिति में शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत पोरथा,पासीद, टेमर तथा शक्ति जिले के छपोरा आमादरहा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण तथा नागरिक उपस्थित थे

इस दौरान साइबर सेल के प्रधान आरक्षक प्रेम नारायण राठौर ने बताया कि वर्तमान में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में पुलिस विभाग द्वारा साइबर सेल के माध्यम से साइबर अपराधों पर नियंत्रण करने तथा लोगों को साइबर संबंधी अपराधों से पूर्व जागरुक कर बचाव करने की दिशा में पहल की जा रही है, तथा वर्तमान में हम सभी अनजाने में साइबर अपराधों के शिकार हो जाते हैं, जिससे हमें नुकसान होता है तथा हमें इससे बचना होगा एवं आप सभी सतर्क रहें तथा किसी भी प्रकार की अनहोनी की घटना तत्काल साइबर सेल को दें जिससे संबंधित अपराधियों तक तत्काल पहुंचा जा सके

Back to top button