शैक्षणिक प्रतिभा का हुआ सम्मान- शक्ति कलेक्टर के हाथों सम्मानित हुए जिले के मेरिट सूची के टॉपर विद्यार्थी,कलेक्टर टोपनो ने अपने कार्यालय में बुलाकर किया सम्मान, जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक जिला सांख्यिकी अधिकारी भी रहे मौजूद, स्कूल संचालक योगेश साहू एवं हेमंत पटेल ने भी दी बच्चों को बधाई
शक्ति कलेक्टर के हाथों सम्मानित हुए जिले के मेरिट सूची के टॉपर विद्यार्थी,कलेक्टर टोपनो ने अपने कार्यालय में बुलाकर किया सम्मान, जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक जिला सांख्यिकी अधिकारी भी रहे मौजूद
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्टोरेट परिसर पर कक्षा 10वी के टॉप-10 में शामिल छात्रा सुश्री जान्हवी पटेल और छात्र राहुल कुमार गबेल को जनरल नॉलेज, पेन और चाकलेट देकर सम्मानित किया l कलेक्टर ने दोनों बच्चो को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी टॉप-10 की सूची में स्थान बनाने तथा जिले के नाम रोशन करने पर मिठाई खिलाते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर छात्र राहुल कुमार गबेल ने बताया की वह आगे चलकर आईआईटी-जेईई की परीक्षा पास कर इंजीनीयर बनना चाहते है l इसी प्रकार छात्रा सुश्री जान्हवी पटेल ने कहा की वे आगे चलकर प्रोफेशनल आर्टिस्ट बनना चाहती है l इस अवसर पर छात्रा सुश्री जान्हवी पटेल ने ठुमक चलत रामचन्द्र बाजत पैजनिया…… की मधुर गीत भी सुनाई l दोनों ही बच्चो ने अपनी सफलता पर अपने पैरेंट्स, शिक्षक सहित आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए सभी संबंधित को धन्यवाद दिया है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने दोनों बच्चो को बधाई देते हुए उनके अभिभावकों को भी बधाई दी l उन्होंने कहा की बच्चो की सफलता के पीछे उनके अभिभावकों का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है l उन्होंने बताया की कक्षा दसवी के बाद ही किसी भी छात्र के करियर की शुरुआत होती हैl उन्होंने बच्चो को अपनी रूचि के अनुसार करियर डिसाइड करते हुए कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ने प्रोत्साहित किया,कलेक्टर श्री तोपनो ने हाई स्कूल और हायरसेकण्ड्री परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है l उन्होंने जिले के सभी बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा की टॉप-10 सूची में छात्रा सुश्री जान्हवी पटेल और छात्र श्री राहुल कुमार गबेल दोनों ही बच्चो ने स्थान प्राप्त कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है l जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार चंद्रा ने भी बच्चो को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है,उल्लेखनीय है की छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा विगत दिवस कक्षा 10 वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है l जिसमे सुश्री जान्हवी पटेल पिता श्री रामनारायण पटेल माता श्रीमती मंजुश्री पटेल ने कक्षा 10 वीं में 97.83% के साथ प्रदेश में छठवां स्थान और राहुल कुमार गबेल पिता राजेश कुमार गबेल माता श्रीमती रोशनी गबेल ने कक्षा 10 वीं में 97.17% के साथ प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया है l जिला शिक्षा अधिकारी श्री नरेश चंद्रा ने आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया l इस अवसर पर सहायक जिला सांख्यिकी अधिकारी राकेश अग्रवाल, विद्यार्थियों के पालक और शिक्षक उपस्थित थे