*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

आईना सच कहता है- प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉक्टर देवेंद्र शुक्ला की हिंदी एकांकी रचना कर्नाटक विश्वविद्यालय के पांचवे सेमेस्टर में हुई संकलित, जीवन की वर्तमान स्थिति पर बहुत ही सुंदर संकलन है डॉक्टर शुक्ला का

आईना सच कहता है- प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉक्टर देवेंद्र शुक्ला की हिंदी एकांकी रचना कर्नाटक विश्वविद्यालय के पांचवे सेमेस्टर में हुई संकलित, जीवन की वर्तमान स्थिति पर बहुत ही सुंदर संकलन है डॉक्टर शुक्ला का kshititech
प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं लेखक डॉ देवेंद्र शुक्ला

प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉक्टर देवेंद्र शुक्ला की हिंदी एकांकी रचना कर्नाटक विश्वविद्यालय के पांचवे सेमेस्टर में हुई संकलित

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं लेखक डॉ देवेंद्र शुक्ला की हिंदी एकांकी कर्नाटक विश्वविद्यालय के पांचवें सेमेस्टर में संकलित हुई है, तथा यह समकालीन हिंदी एकांकी आधुनिक युगबोध से जुड़े प्रयोगवादी एकांकी है, जिसमें की आईना सच कहता है की नवीनतम रचना डॉ देवेंद्र शुक्ला द्वारा लिखी गई है,जो की आधुनिक युगबोध से भी जुड़ी हुई है,जिसमें सामाजिक विषमता और राजनीति पर करारा व्यंग्य है, आज हम सब मुखौटे धारी हैं, हमारा चेहरा बस आईने में स्वाभाविक आकृति लिया हुआ है, बाकी सभी केवल स्वप्न है, एवं धोखा है,हम सभी झूठ के ढेर पर बिखरे हुए हैं,हमारा स्वाभाविक चेहरा विलुप्त हो चुका है, तथा मानव मूल्यों की हत्या हो चुकी है, हम अपनी वास्तविकता से खो गए हैं एवं अब हम नहीं, केवल मैं रह गए हैं

प्रसिद्ध लेखक डॉ देवेंद्र शुक्ला कहते हैं कि हमारा जीवन मदारी की तरह हो गया है, जैसा जिसने नचाया, हम उसी के अनुरूप नाच रहे हैं,तथा हमारी अपनी सोच एवं हमारा विवेक खो चुका है एवं हम एक नए समाज को देख रहे हैं, जिसमें ना ही दूरदर्शिता है, और ना ही कुछ करने का साहस है,केवल मैं, मैं, और मैं, ऐसे में परिवार विघटन की स्थिति में है, प्रसिद्ध लेखक डॉ देवेंद्र शुक्ला जिला मुख्यालय शक्ति के प्रतिष्ठित जेएलएन डिग्री कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक हैं, एवं समय-समय पर इनकी विभिन्न रचनाये संकलित होती रही हैं

प्रातिक्रिया दे

Back to top button