छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

छोटी सी बात में चली गई महिला की जान- बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाली आरोपी चढ़ी पुलिस के हत्थे, पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजी गई जेल, टुल्लू पंप लगाने को लेकर हुआ था विवाद मामला पुलिस थाना डभरा का

छोटी सी बात में चली गई महिला की जान- बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाली आरोपी चढ़ी पुलिस के हत्थे, पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजी गई जेल, टुल्लू पंप लगाने को लेकर हुआ था विवाद मामला पुलिस थाना डभरा का Console Corptech
पुलिस की गिरफ्त में हत्या की आरोपी महिला

बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाली आरोपी चढ़ी पुलिस के हत्थे, पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजी गई जेल, टुल्लू पंप लगाने को लेकर हुआ था विवाद मामला पुलिस थाना डभरा का

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-73 वर्षिय बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाली आरोपिया गिरफ्तार कर जेल भेजी गई है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03.07.2024 को प्रार्थी रेशम कुमार पिता सीताराम उम्र 33 साल साकिन सिरीयागढ़ थाना डभरा का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.07.2024 के शाम करीबन 05.00 बजे जयश्री भारद्वाज के घर के आंगन स्थित पुस्तैनी कुंआ में प्रार्थी और यशवंत तेन्दुलकर दोनो मिलकर टुल्लू पंप लगा रहे थे उसी समय जयश्री भारद्वाज आकर टुल्लू पंप क्यो लगा रहे हो कहकर अश्लील गाली गुप्तार करने लगा तो रेशम कुमार द्वारा बोला कि हम सभी का खानदानी समलामी कुंआ है पहले से टुल्लू पंप लगा था जो खराब होने से बनने के बाद प्रार्थी फिर से लगाया तो इतने में जयश्री भारद्वाज बहुत उग्र होकर मां बहन की गाली देने लगी इतने में इसके दादी मोहनमती, जयश्री के गाली के आवाज को सुनकर आयी तथा गाली देने से जयश्री भारद्वाज को मना की तो जयश्री भारद्वाज हाथ मुक्का से मारपीट करते हुये बुजुर्ग हो गयी है जानते हुयें जानबुझकर हत्या करने की नियत से अपने दोनो हाथ से काफी जोर से धक्का मारी जिससे इसकी बुजुर्ग दादी मोहनमती तेन्दुलकर वही गिर गयी व बेहोस हो गयी तो घर के सदस्य द्वारा उठाये तो देखे कि इसकी दादी की दाहिने माथा, दाहिने आंख, दाहिने उपरी होठ में चोट लगकर खून निकल रहा था जिसे ईलाज हेतु शास० अस्पताल डभरा लाले जहां पर डॉक्टर साहब द्वारा चेक कर मृत्यु होना बताये कि रिपोर्ट अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है। घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंजली गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुय प्रकरण के आरोपिया श्रीमती जयश्री पति छविलाल भारद्वाज उम्र 42 साल साकिन सिरीयागढ़ आज दिनांक 04.07.2024 के 14:15 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत सउनि. शंकरलाल साहू, प्र.आर. मिथुन सुल्तान, आर. मानसिंह कुर्रे, मिरीश साहू, भुनेश्वर गर्ग धनेश्वर दिवाकर, म.आर. मालती बघेल, सविता भारद्वाज का विशेष योगदान रहा।

Back to top button