साहस भरा अनूठा प्रदर्शन- शक्ति के लिटिल फ्लावर इंग्लिश मीडियम स्कूल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक समारोह में जीता पहला स्थान, सांसद जी ने भी बच्चों की प्रस्तुति की करी प्रशंसा



शक्ति के लिटिल फ्लावर इंग्लिश मीडियम स्कूल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक समारोह में जीता पहला स्थान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-स्थानीय प्रतिष्ठित लिटिल फ्लावर इंग्लिश मीडियम स्कूल शक्ति ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। सर्वप्रथम विद्यालय के संचालक टीपी उपाध्याय एवं मोहम्मद अनीस ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात बच्चों ने सुंदर राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया। प्राचार्य श्रीमती संध्या सोनी के उद्बोधन के पश्चात बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी एवं बच्चों में मिष्ठान वितरण किया गया । इसके पश्चात विद्यालय के छात्र वाहनों से कलेक्ट्रेट ग्राउंड के लिए रवाना हुए जहां पर उन्हें जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी कला एवं कुशलता का प्रदर्शन करना था तथा सफलता उनका इंतजार कर रही थी। माननीय सांसद महोदया . मंत्रियों कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों के समक्ष आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस सांस्कृतिक समारोह में जिले के विभिन्न विद्यालयों ने अपना प्रदर्शन किया ।जिसमें शक्ति के प्रतिष्ठित लिटिल फ्लावर इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। जहां जमीन पर बर्फ एवं सुंदर फूलों से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कश्मीर यहां आ गया है तो दूसरी तरफ आसमान में उड़ते फाइटर जेट ऐसा एहसास कर रहे थे कि हमारे देश की वायु सेना इस ग्राउंड के ऊपर अपना शौर्य प्रदर्शन कर रही है। कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए यहां के दर्शकों तथा मंचतस्थ अतिथियों एवं निर्णायकों ने अत्यंत प्रसन्नता की तथा प्रथम स्थान प्रदान किया,इस प्रकार की सफलता से विद्यालय परिवार अत्यंत आनंदित है एवं विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है प्रोग्राम को सफल बनाने में मुख्य रूप से निक्की राठौर. भूमिका सोनी. दीप्ति चंद्रा. मेघा साहू. शिवरात्रि साहू. रश्मि यादव. जीनत तबस्सुम. आशिका अग्रवाल. मोतीलाल पटेल. हितेश यादव. अमन चौधरी. हिमांशु दिव्य. उमा शंकर पटेल. सुष्मिता चौहान . अंजनी साहू. सुनील साहू. सुमित साहू ने अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम को विशेष रूप से विद्यालय के डायरेक्टर मोहम्मद अनीस एवं टी पी. उपाध्याय का निर्देशन रहा कार्यक्रम की सफलता पर अधिकारियों ने एवं जिला शिक्षा अधिकारी मैडम ने विद्यालय प्रबंधन को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की.



