शक्ति के वार्ड क्रमांक- 17 में 32 लाख की लागत से बनेगी नई डामरीकृत सड़क एवम RCC नाला, विधानसभा अध्यक्ष महंत के निर्देश पर प्रतिनिधि गेवाडीन ने किया सड़क का भूमि पूजन, विधायक प्रतिनिधि गेवाड़ीन की धर्मपत्नी रीना है वार्ड की निर्वाचित पार्षद, मोहल्ले वासियों ने जताया आभार,गेवाडीन ने कहा- शक्ति शहर विकास के मामले में छत्तीसगढ़ में अग्रणी




शक्ति के वार्ड क्रमांक- 17 में 32 लाख की लागत से बनेगी नई डामरीकृत सड़क एवम RCC नाला, विधानसभा अध्यक्ष महंत के निर्देश पर प्रतिनिधि गेवाडीन ने किया सड़क का भूमि पूजन, विधायक प्रतिनिधि गेवाड़ीन की धर्मपत्नी रीना है वार्ड की निर्वाचित पार्षद, मोहल्ले वासियों ने जताया आभार,गेवाडीन ने कहा- शक्ति शहर विकास के मामले में छत्तीसगढ़ में अग्रणी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- नगर पालिका क्षेत्र शक्ति के वार्ड क्रमांक- 17 में पूर्व पार्षद माजिद खान घर से आर सी नाला एवं सड़क डामरीकरण का भूमिपूजन विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत के विधायक प्रतिनिधि पुर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन एवम वार्ड वासियों द्वारा 7 अक्टूबर को किया गया, इस भूमि पूजन समारोह के अवसर पर सर्वप्रथम गौरी गणेश की पूजा अर्चना एवम श्री फल तोड़कर, गैंती चलाकर नाले की नींव रखी गई
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन के द्वारा बताया गया कि वार्ड क्रमांक- 17 में छोटी-छोटी नालिया बहुत सी है, परंतु इन सभी नालियों का पानी नाले में एकत्रित होकर पानी निकासी होगा,छोटी नालीयों का पानी निकासी नहीं होने पर वार्डवासी काफी परेशान थे, और गंदे पानी से निकलने वाले दुर्गंधयुक्त पानी का सामना वार्ड वासियों को करना पड़ रहा था, वार्ड वासियों ने अपनी परेशानियों की जानकारी वार्ड क्रमांक- 17 की पार्षद श्रीमती रीना गेवाडीन को मोहल्ले वासियों ने समस्या से अवगत कराया जिस पर रीना गेवाडीन ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जायसवाल एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत को वार्ड वासियों की समस्याओं से अवगत कराया वार्ड वासियों की परेशानियों को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने रीना गेवाडीन तथा श्रीमती सुषमा जायसवाल के अनुशंसा पर विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जयसवाल को अवगत कराते हुए कहा की वार्ड वासियों की परेशानियों को देखते हुए मांग शीघ्र पूरा करने के लिए कहा
जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जायसवाल की स्वीकृति पर नगर पालिका से 21 लाख 94 हजार रुपए नाला निर्माण एवं नाका चौक से मजिद घर तक डामरीकरण के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत कराए गए वार्ड के मजीद खान, ताहिर खान, मनोहर खुटें एवं दिल बाई डेंसिल ने बताया की हमारे वार्ड में बरसात के दिनों में पानी भरने की समस्या होती थी और हमारे द्वारा अनेकों बार जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया था परंतु नाला का निर्माण नहीं हो रहा था इन सब बातों को लेकर हमारे द्वारा पार्षद रीना गेवाडीन से नाला निर्माण की मांग की जा रही थी हमारी परेशानियों को देखते हुए उन्होंने क्षेत्र के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत को हमारे वार्ड की परेशानियों से रीना ने अवगत कराया और मंहत जी ने हमारे परेशानियों को समझा और हमारे वार्ड में नाला निर्माण कि स्वीकृति प्रदान विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने कराया जिसके लिए हम अपने वार्ड पार्षद रीना गेवाडीन,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जायसवाल एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत के प्रति मोहल्लेवासी आभार प्रकट करते हैं विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने कहा सक्ती विधायक बनते ही चरणदास महंत के द्वारा सक्ती नगर के अनेकों वार्डों में विकास के कार्य किए जा रहे हैं
और वार्ड क्रमांक 17 के बहुप्रतीक्षित नाला निर्माण की मांग जो उन्होंने पूरा किया है जिससे वार्ड वासी उनके प्रति दिल से आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गेवाडीन ने कहा छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से चौहुमुखी विकास हो रहा है नगर के हर जगह सी सी रोड नाली नाला व्यवसायिक परिसर खेल मैदान स्टेडियम सहित ऐसे कई विकास कार्य हैं जो 15 वर्षों में नहीं हुए थे और आज नाले के भूमि पूजन में आए हुए सभी वार्ड वासियों ने महंत जी के प्रति विश्वास जताते हुए कहा है आने वाले चुनाव में हमारे वार्ड से महंत जी को बड़ी जीत दिलाकर कर फिर से विधायक के रूप में देखना चाहते है,नाला एवं सड़क भूमि पूजन में पूर्व पार्षद मजीद खान पूर्व पार्षद मनोहर खुटें छाया पार्षद ताहिर खान जनपद सदस्य अशोक यादव एल्डरमैन प्रतिनिधि सुरेश डेसींल भगवान दास सतनामी समाज के अध्यक्ष छत्रीय डेंसील रामनारायण खुटें अजय बरेठ सुरेश देवांगन संजय तंबोली जयप्रकाश खुटें दिल बाई डेंसिल शिव प्रधानअखिल गबेल सम्मेलाल यादव गोकुल यादव सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे