*G L NEWS*छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्तीसामाजिक

अखंड राम सप्ताह में पहुंचे महिला जागृति शाखा के सदस्य, भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना के साथ विद्वान पंडित भोलाशंकर तिवारी का लिया आशीर्वाद, पूर्व अध्यक्ष रीना गेवाडीन ने कहा- 95 वर्षों से हो रहा यह आयोजन हम सबके लिए गौरवशाली

अखंड राम सप्ताह में पहुंचे महिला जागृति शाखा के सदस्य, भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना के साथ विद्वान पंडित भोलाशंकर तिवारी का लिया आशीर्वाद, पूर्व अध्यक्ष रीना गेवाडीन ने कहा- 95 वर्षों से हो रहा यह आयोजन हम सबके लिए गौरवशाली kshititech
22 अगस्त को शक्ति के राम सप्ताह कार्यक्रम में पहुंचे महिला जागृति शाखा शक्ति के सदस्य

अखंड राम सप्ताह में पहुंचे महिला जागृति शाखा के सदस्य, भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना के साथ विद्वान पंडित भोलाशंकर तिवारी का लिया आशीर्वाद, पूर्व अध्यक्ष रीना गेवाडीन ने कहा- 95 वर्षों से हो रहा यह आयोजन हम सबके लिए गौरवशाली

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शक्ति शहर के वार्ड क्रमांक- प2 कसेर पारा में चल रहे अखंड राम सप्ताह कार्यक्रम में मारवाड़ी महिला जागृति शाखा शक्ति के सदस्यों ने पहुंचकर भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना की, तथा इस पूरे कार्यक्रम को संपन्न करवा रहे विद्वान पंडित भोला शंकर तिवारी से आशीर्वाद भी प्राप्त किया इस दौरान महिला जागृति शाखा शक्ति की सदस्य पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रीना नरेश गेवाडीन,अध्यक्ष श्रीमती मीनल अंकित अग्रवाल,श्रीमती सोनल अग्रवाल, श्रीमती मीना अग्रवाल, श्रीमती पिंकी अग्रवाल, श्रीमती सुशीला अग्रवाल, श्रीमती पिंकी अग्रवाल एवं वैदेही कसेर प्रमुख रूप से मौजूद रही, इस दौरान महिला जागृति शाखा शक्ति के सदस्यों ने कहा की शक्ति शहर में विगत 95 वर्षों से हो रहा यह अखंड राम सप्ताह का आयोजन हम सबके लिए गौरवशाली है, एवं शहर ने आज धर्म के क्षेत्र में पूरे देश में अपनी पहचान बनाई है, तथा इस अवसर पर हम सभी अखंड राम सप्ताह आयोजन समिति के सभी ऊर्जावान सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई देते हैं जो लगातार इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं वहीं 22 अगस्त को महिला जागृति शाखा शक्ति के सदस्यों के आगमन के दौरान आयोजन समिति के पदाधिकारी,सदस्य एवं मोहल्ले के नागरिक भी काफी संख्या में मौजूद थे एवं महिला जागृति शाखा के सदस्यों ने भगवान श्री रामचंद्र जी को भोग भी लगाया एवं प्रसाद ग्रहण किया

Back to top button