निर्माण कार्यों के पाइप को सड़कों पर डालकर आवागमन बाधित कर रहे असामाजिक तत्व, शरारती तत्वों की करगुजारियों से हो सकती है बड़ी दुर्घटनाएं, निर्माण एजेंसी ने करी जिले के उच्चाधिकारियों से शिकायत, शरारती तत्वों की धमकी से कार्य हो रहा प्रभावित, पूर्व में भी निर्माण एजेंसी पर कुछ बदमाशो ने किया था जानलेवा हमला
निर्माण कार्यों के पाइप को सड़कों पर डालकर आवागमन बाधित कर रहे असामाजिक तत्व, शरारती तत्वों की करगुजारियों से हो सकती है बड़ी दुर्घटनाएं, निर्माण एजेंसी ने करी जिले के उच्चाधिकारियों से शिकायत
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- नवगठित शक्ति जिले में शहरी क्षेत्र में लोगों को घर-घर तक पानी पहुंचाने हेतु चंद्रपुर क्षेत्र के मिरौनी से करोड़ों रुपए की एक नई जल आवर्धन योजना का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, तथा इस निर्माण कार्य के पूर्ण होने के बाद शक्ति जिले के सभी नगरीय क्षेत्र में लोगों को घर-घर तक साफ एवं स्वच्छ पानी बारहों महीने उपलब्ध होगा,किंतु इस निर्माण कार्य में लगी निर्माण एजेंसी श्री हरि इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड आए दिन अपने निर्माण कार्य के दौरान असामाजिक तत्वों तथा शरारती तत्वों की करगुजारियों से बेहद परेशान है, विगत महीनो भी इस निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों से जहां अनेकों ग्रामीणों ने मारपीट कर अवैध वसूली की, साथ ही उन्हें चोट भी पहुंचाई, जिसकी शिकायत पुलिस थाने तक होकर मामला भी दर्ज हुआ था एवं आरोपियों को जिला पुलिस की सक्रियता से गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था
किंतु इसके बावजूद अनेकों असामाजिक तत्व अपनी करगुजारियों से बाज नहीं आ रहे हैं, एवं वर्तमान में इस जल आवर्धन योजना के चल रहे निर्माण कार्य के दौरान जैजैपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत नरियरा में जहां निर्माण एजेंसी द्वारा सड़कों के किनारे पाइपलाइन बिछाने हेतु व्यवस्थित ढंग से पाइपों को स्टोर कर रखा गया है, किंतु यह देखा जा रहा है कि रात के समय कुछ असामाजिक तत्व पाइप को सड़कों के बीचो बीच जानबूझकर रख देते हैं, जिससे कोई भी वाहन चालक इस पाइप से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो जाए तथा सुबह जब होती है तो निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि जब इसे देखते हैं तो इसकी जानकारी वे प्रशासन को देते हैं, किंतु प्रशासन की भी उदासीनता के चलते ऐसे असामाजिक तत्वों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे उनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, एवं निर्माण एजेंसी को भी कार्य करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
वहीं इस संबंध में चर्चा किए जाने पर श्री हरि इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के राहुल तिवारी ने बताया कि वे शासन के निर्देशानुसार जल आवर्धन योजना के कार्य को शीघ्रता शीघ्र पूर्ण करवाने हेतु गति दे रहे हैं, किंतु उनके निर्माण कार्य के दौरान क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आए दिन उनसे अवैध रकम की मांग की जाती है, तथा रकम नहीं देने पर उन्हें एन केन प्रकारेण परेशान किया जाता है, तथा उनके निर्माण कार्यों के दौरान साइड पर जाकर वहां मजदूरों को भी डराया धमकाया जाता है, तो वहीं उन्हें स्वयं को फोन के माध्यम से या की साइड में रोककर अनेकों प्रकार की धमकी दी जाती है, जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस प्रशासन को भी दी है, तथा राहुल तिवारी के अनुसार वे क्षेत्र की जनता के हित के लिए शासन की मंशानुरूप कार्य कर रहे हैं, किंतु कुछ असामाजिक तत्वों के ऐसे बर्ताव से उन्हें काम करने में परेशानियां हो रही है