


19 जनवरी को अड़भार में होगा तीन दिवसीय जिला स्तरीय नवयुवक कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
शक्ति- नवयुवक कबड्डी टीम बरेठ देवांगन मोहल्ला अड़भार द्वारा आगामी 19 जनवरी से 21 जनवरी तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय नवयुवक कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन नगर पंचायत अड़भार के वार्ड क्रमांक- 06 बरेठ- देवांगन मोहल्ले में किया गया है, उपरोक्त कार्यक्रम का शुभारंभ 19 जनवरी को नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा ज्योतिष गर्ग के मुख्य अतिथि में होगा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नवयुवक कबड्डी समिति के अध्यक्ष मेहत्तर बरेठ करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर धनेश साहू एवं अतिथि के रूप में चौकी प्रभारी चिंतामणि मालाकार, राजेंद्र पटेल,बज्रत देवांगन, करमु उरांव एवं सम्मे लाल बरेठ रहेंगे
21 जनवरी को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, कार्यक्रम की अध्यक्षता देवांगन समाज अड़भार के अध्यक्ष लोकेश देवांगन, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योगपति लोकेश चंद्रा नगझर, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा ज्योतिष गर्ग, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष टेकलाल गबेल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कार्तिक राम रात्रे, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामानुज साहू, वार्ड क्रमांक- 06 के पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष घनश्याम देवांगन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय एवं बज्रत देवांगन माँ ट्रेडर्स प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे, तीन दिवसीय आयोजन को लेकर जहां आयोजन समिति जोर शोर से जुटी हुई है तो वहीं इस जिला स्तरीय नवयुवक कबड्डी प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्थानों से टीम में भाग लेंगी जिनमें आवास इत्यादि की संपूर्ण व्यवस्था की जा रही है आयोजन समिति ने सभी खेल प्रेमियों को इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है