1 नवंबर को शक्ति के श्री राधा कृष्ण मंदिर में होगा श्याम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन, देश के प्रसिद्ध भजन गायक देंगे अपनी प्रस्तुति, श्याम परिवार, राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति एवं महिला मंडलों ने किया है संयुक्त आयोजन, सुबह राम मंदिर से निकलेगी निशान यात्रा


1 नवंबर को शक्ति के श्री राधा कृष्ण मंदिर में होगा श्याम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन, देश के प्रसिद्ध भजन गायक देंगे अपनी प्रस्तुति, श्याम परिवार, राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति एवं महिला मंडलों ने किया है संयुक्त आयोजन, सुबह राम मंदिर से निकलेगी निशान यात्रा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर के श्री राधा कृष्ण मंदिर में आगामी दिनांक 1 नवंबर 2025 दिन- शनिवार को रात्रि 7:00 बजे से श्री श्याम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है, इस अवसर पर जहां एक दिन पूर्व 31 अक्टूबर को श्री श्याम नाम की मेहंदी का कार्यक्रम होगा जो की शाम 5:00 बजे से नृत्य नाटिका के साथ संपन्न होगा, उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री श्याम परिवार शक्ति के श्याम सेवक अशोक बंसल ने बताया कि 1 नवंबर को सुबह 9:00 बजे से श्री राम मंदिर शक्ति से भव्य निशान यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए श्री राधा कृष्ण मंदिर शक्ति पहुंचेगी एवं रात्रि 7:00 बजे से श्याम जी की पावन ज्योत एवं भजन संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ होगा, तथा इस भजन संध्या कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध भजन सम्राट कृष्णा दाधीच, जूली सिंह, एवं विक्की सिंघल अपनी प्रस्तुति देंगे, कार्यक्रम के आयोजक श्री श्याम परिवार, श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति एवं महिला मंडल के सदस्यों ने बताया कि सुबह निकलने वाली निशान यात्रा में प्रत्येक श्याम प्रेमियों को एक निशान निशुल्क दिया जाएगा, तथा अतिरिक्त निशान लेने पर ₹100/-प्रति निशान के हिसाब से सेवा शुल्क निर्धारित किया गया है, एवं श्री राधा कृष्ण मंदिर से वापस आने के लिए निशुल्क वाहन व्यवस्था भी श्याम प्रेमियों के लिए की गई है तथा श्याम जन्मोत्सव के मौके पर छप्पन भोग प्रसाद सवामणि अर्पित की जाएगी, इसके लिए इच्छुक भक्तजन अशोक बंसल,संतोष अग्रवाल LIC,संतोष अग्रवाल हजारी गणेश एवं शैलेश सिंघल BL लाख वाले से संपर्क कर अपना नाम लिखवा सकते हैं आयोजक संस्था के सदस्यों ने समस्त श्याम प्रेमियों को सह परिवार 31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को आयोजित समस्त कार्यक्रमों में शामिल होकर पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है


