*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

खरसिया के गायत्री शक्तिपीठ में होगा 6 फरवरी से निशुल्क फिजियोथैरेपी चिकित्सा शिविर, स्वर्गीय श्रीमती मंजू देवी गोयल की स्मृति में आयोजित है निशुल्क सुरेश कबूलपुरिया ने दी जानकारी, अग्रिम पंजीयन करवा कर ले सकते हैं शिविर का लाभ

खरसिया के गायत्री शक्तिपीठ में होगा 6 फरवरी से निशुल्क फिजियोथैरेपी चिकित्सा शिविर, स्वर्गीय श्रीमती मंजू देवी गोयल की स्मृति में आयोजित है निशुल्क सुरेश कबूलपुरिया ने दी जानकारी, अग्रिम पंजीयन करवा कर ले सकते हैं शिविर का लाभ kshititech
खरसिया में होगा निशुल्क फिजियोथैरेपी चिकित्सा सीरियल
खरसिया के गायत्री शक्तिपीठ में होगा 6 फरवरी से निशुल्क फिजियोथैरेपी चिकित्सा शिविर, स्वर्गीय श्रीमती मंजू देवी गोयल की स्मृति में आयोजित है निशुल्क सुरेश कबूलपुरिया ने दी जानकारी, अग्रिम पंजीयन करवा कर ले सकते हैं शिविर का लाभ kshititech
स्वर्गीय श्रीमती मंजू देवी गोयल जी खरसिया

खरसिया के गायत्री शक्तिपीठ में होगा 6 फरवरी से निशुल्क फिजियोथैरेपी चिकित्सा शिविर, स्वर्गीय श्रीमती मंजू देवी गोयल की स्मृति में आयोजित है निशुल्क सुरेश कबूलपुरिया ने दी जानकारी

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-गायत्री शक्तिपीठ खरसिया में स्वःश्रीमती मऺजू देवी गोयल की पुण्य स्मृति में प्रतिष्ठित फर्म जय बालाजी ट्रेडर्स बरतुंगा वाले खरसिया द्वारा निशुल्क 06 दिवसीय फिजियोथेरेपी शिविर आगामी दिनांक 06 फरवरी 2026 शुक्रवार से दिनांक 11 फरवरी तक आयोजित किया गया है, उपरोक्त जानकारी देते हुए गायत्री शक्तिपीठ के सुरेश कबुलपुरिया ने बताया कि शिविर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एवम दोपहर 3 बजें से 7 बजे तक गायत्री शक्तिपीठ में डाक्टर श्री ए आर चौधरी जोधपुर की टीम द्वारा इलाज किया जाएगा, प्रबंधक ट्रस्टी सुरेश कबुलपुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गायत्री शक्तिपीठ पर धार्मिक वैदिक संस्कार यज्ञ सामाज,मानव सेवा करना वर्तमान दौर में भाग दौड भरी ज़िन्दगी में लोगों को स्पआईज रीड हड्डी जौडो में दर्द पेर में झुनझुनी हड्डियों में शुगर नस आदि बिमारिया अपने चपेट में ले रहे हैं, बिमारी उपचार दिलाने जोधपुर के डाक्टर ए आर चौधरी अपनी टीम के साथ फिजियोथैरेपी पद्धति द्वारा निःशुल्क ईलाज किया जाएगा

डाक्टर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि नशों दर्द पेर झुनझुनी दर्द हाथ कमर आदि साइटिका शुगर लकवाग्रस्त आदि ईलाज फिजियोथेरेपीस्ट द्वारा किया दिलाने बाद ऐसे रोगीयो को दुबारा चलने के लिए फिजियोथेरेपी का सहारा लिया जाता है एक्सरसाइज व्याम कराया जाता है सुचारू रूप से व्यवस्था बनाने में गायत्री परिवार ट्रस्ट सभी पदाधिकारी एवं ट्रस्टी सक्रियता से लगे हुए हैं आप आकर संबंधित ईलाज का फायदा उठाकर लाभ लेने का आग्रह किया गया है रजीस्टेशन के लिए सम्पर्क करें ट्रस्टी श्री अनिल बरतुगा 9826702257 प्रबंधक ट्रस्टी सुरेश कबुलपुरिया 9826175770-अध्यक्ष विकाश अग्रवाल 9826802077 उपाध्यक्ष संदीप कबुलपुरिया 9826348905 सचिव राकेश गर्ग 9826641176 कोषाध्यक्ष राजेश गोयल 9826766091 सह सचिव अंकित बंसल 9926128010 से संपर्क किया जा सकता है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button