

शक्ति में 3 नवंबर को होगा व्यापारियों का बड़ा सम्मेलन– चेंबर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन रहेंगे मौजूद, चैंबर उपाध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल ने दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा 3 नवंबर को शहर के श्री राधाकृष्ण मंदिर सभागार में शाम 5:00 बजे से व्यापारियों के बड़े सम्मेलन का आयोजन किया गया है, उपरोक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायपुर के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल शक्ति ने बताया कि शाम 5:00 बजे से आयोजित व्यापारियों के सम्मेलन को संबोधित करने के लिए छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन भिलाई रायपुर से उपस्थित रहेंगे तथा इस सम्मेलन के दौरान 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए जहां व्यापारी बंधु शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लेंगे तो वहीं चैंबर द्वारा भी मतदाता जागरूकता को लेकर अभियान चलाया जाएगा एवं व्यापारियों के हित में विभिन्न चर्चाओं के साथ ही प्रदेश पदाधिकारी अपना मार्गदर्शन देंगे, चेंबर के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल ने समस्त व्यापारी बंधुओ को 3 नवंबर को शाम 5:00 बजे श्री राधा कृष्ण मंदिर सभागार में पहुंचने की अपील की है