


*53 गंभीर पीड़ित मरीजों का उपचार-छत्तीसगढ़ जन चिकित्सा कल्याण समिति एवं समर्पण सुशीला सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क इलेक्ट्रोहोमियोपैथी चिकित्सा शिविर आयोजित*
सकती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-छत्तीसगढ़ जन चिकित्सा कल्याण समिति एवं समर्पण” सुशीला सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर कार्यक्रम दिनांक 10 दिसम्बर 2023 को सक्ती शहर के समीप ग्राम पंचायत पोरथा में आयोजित हुआ,महात्मा मैटी जी के पूजन एवं माल्यार्पण के पश्चात शिविर कार्यक्रम का आगाज किया गया । ग्राम पंचायत पोरथा में ग्राम के मध्य सामुदायिक भवन में यह कार्यक्रम रखा गया था
इस शिविर में बड़ी संख्या में लोग उपचार कराने पहुंचे एवं लगातार 11 बजे से 4:30 तक मरीजों का उपचार चला , आज के दौर में जहां अधिकांश लोग एलोपैथी के उपचार से अपने बीमारी के बढ़ते प्रकोप एवं रुग्णता से थक हार चुके हैं,हताश एवं निराश होकर बैठे है, वही अब हानिरहित इलेक्ट्रो होमियोपैथी को आज की चिकित्सा पद्धति मानते हुए उपचार कराना चाहते हैं, जो कि एकमात्र हर्बल हानिरहित एवं तत्काल प्रभावी चिकित्सा पद्धति के रूप में उभरती हुई नजर आ रही है , और यह पैथी लोगों के विश्वास में खरा उतर रही है,इस शिविर में लगभग 53 गंभीर एवं लंबे समय से पीड़ित मरीजों का उपचार किया गया, जहां सायटिका, गठिया,स्लिप डिस्क,ब्लड प्रेशर, शुगर, सोरियासिस,पीसीओडी,मोटापा,अस्थमा आदि के मरीज मिले, इस कार्यक्रम में गिरिजा शंकर श्रीवास, तरुण कुमार श्रीवास, सनत साहू, संजय कुमार साहू, संजय गुप्ता , ओम प्रकाश ठाकुर, अशोक श्रीवास, पंकज महार, रमाकांत श्रीवास, रविशंकर श्रीवास (सीनियर लैब टेक्नोलॉजिस्ट)डॉ हरिओम पटेल एवं डॉ हितेन्द्र श्रीवास एवं विशेष सहयोगकर्ता के रूप में मधु राठौर सरपंच ग्राम पंचायत पोरथा , श्याम राठौर ,उमाशंकर राठौर , बाबू लाल राठौर एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे