


कांग्रेस नेता ज्योतिष गर्ग ने दी चंद्रपुर के नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार यादव को बधाई,ज्योतिष ने कहा- क्षेत्र के विकास की चिंता करने वाले विधायक को पुनः जनता ने दिया आशीर्वाद
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- नगर पंचायत अड़भार के विधायक प्रतिनिधि एवं जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारी तथा मनरेगा लेबर मजदूर मॉनिटरिंग कमेटी के शक्ति जिले के अध्यक्ष ज्योतिष गर्ग ने चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार यादव को उनकी जीत पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है, ज्योतिष गर्ग ने कहा है कि चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के पूर्व लोगों ने रामकुमार यादव के खिलाफ विपरीत माहौल बनाने का प्रयास किया, किंतु क्षेत्र की जनता ने चंद्रपुर क्षेत्र के विकास के लिए सदैव दृण संकल्पित होकर कार्य करने वाले माटी पुत्र तथा जमीनी कार्यकर्ता रामकुमार यादव को पुनः अपना विधायक चुना है
ज्योतिष गर्ग ने कहा कि चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास तेज गति से हुआ है वह पूरे प्रदेश में अपने आप में मिसाल है, तथा रामकुमार यादव ने पुनः विधायक के रूप में जीत दर्ज कर यह मिसाल पेश की है कि आज काम के दम पर जनता अपना आशीर्वाद देती है, एवं इस दौरान चंद्रपुर के नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार यादव ने भी अड़भार नगर पंचायत के सभी नागरिकों एवं मतदाताओं का भी आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद एवं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही यह जीत मिली है एवं आगे भी हम क्षेत्र के विकास के लिए मिलजुल कर कार्य करेंगे
ज्ञात हो की रामकुमार यादव के दोबारा विधायक निर्वाचित होने पर जहां नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा गर्ग सहित कांग्रेस नेताओं एवं नागरिक बंधुओ ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए जीत की खुशी मनाई तो वहीं शहर के विभिन्न वार्डों में पटाखे फोड़कर आतिशबाजी की गई एवं लोगों को मिठाइयां भी बांटी गई


