

हत्या का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को बाराद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार,फटाका फोड़ने से मना करने पर हुई वारदात
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-टांगी से सिर पर वार कर हत्या के प्रयास करने वाले 02 आरोपीयो को गिरफतार किया गया है,मामला थाना बाराद्वार जिला सक्ती(छग) के अपराध क्रमांक 322/23 धारा 307,34 भादवि. का है,आरोपी – 1. नवतम दास महंत ऊर्फ गौतम दास महंत उम्र 18 साल 06 माह साकिन वार्ड क्रमांक 09 बाराद्वार थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.) है,राहू सिंह गोंड ऊर्फ इल्ली पिता समर सिंह गोंड उम्र 24 साल साकिन वार्ड क्रमांक 09 बाराद्वार थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.) है
घटना का विवरण – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03.12.2023 को मनीष चौरसिया, नारायण ऊर्फ राजुकमार यादव एवं धनीराम मारकण्डें तीनों जिला सहकारी बैंक बाराद्वार के पास झालमुडी खा रहे थे ,मुक्ताराजा निवासी राहुल गोंड ऊर्फ इल्ली जिला सहकारी बैंक बाराद्वार के पास फटाखा फोड रहा था । फटाखा फोडने से ककंड धनीराम मारकण्डे के चेहरे में पडा चेहरे में पडने से धनीराम मारकण्डे ,राहुल गोंड ऊर्फ इल्ली को फटाखा फोडने से मना किया तो राहुल गोंड ऊर्फ इल्ली धनीराम मारकण्डे को मैं फटाखा फोडुगां कहकर वाद विवाद किया फिर मनीष चौरसिया तथा नारायण ऊर्फ राजुकमार यादव,धनीराम मारकण्डें तीनों बाराद्वार मंगल भवन गार्डन के सामने वाले सीढी में बैठ कर बातचीत कर रहे थे समय लगभग 08.20 बजे रात्रि राहुल गोंड ऊर्फ इल्ली, गौतम महंत एक अन्य लडका भउ तीनों मोटर सायकल से आये और राहुल गोंड ऊर्फ इल्ली ने धनीराम मारकण्डे का कालर पकड कर तुम मुझे फटाखा फोडने से मना करने वाले कौन होते हो बोला एंव एक अन्य लडका धनीराम मारकण्डे के दोनों हाथ को पकडा फिर गौतम महंत पीछे से अपने हाथ में रखे टांगी से धनीराम मारकण्डे को हत्या करने के नियत से धनीराम मारकण्डे के सिर में प्राण घातक हमला कर टांगी से मारकर चोंट पहुचाया जिससे धनीराम मारकण्डे बाराद्वार मंगल भवन गार्डन के सामने वाले सीढी के पास जमीन पर गिर गया, मनीष चौरसिया बीच बचाव करने लगा तो उसे भी राहुल ऊर्फ इल्ली वहीं पर पडे ईंट के टुकडे से मारा जिससे मेरे दाहिनें आंख के भौं में चोंट आई है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम आर आहिरे(भा0पु0से0) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति गायत्री सिंह, उप पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति अंजली गुप्ता सक्ती के मार्गदशन पर फरार आरोपियो की पतासाजी मे लिया गया
विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना पर 1. नवतम दास महंत ऊर्फ गौतम दास महंत उम्र 18 साल 06 माह साकिन वार्ड क्रमांक 09 बाराद्वार थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.)2. राहू सिंह गोंड ऊर्फ इल्ली पिता समर सिंह गोंड उम्र 24 साल साकिन वार्ड क्रमांक 09 बाराद्वार थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.) को हिरासत में लेकर का मेमोंरंण्डम कथन के आधार पर घटना कारित टांगी को आरोपी नवतम दास महंत ऊर्फ गौतम से जप्त किया गया है आरोपीगण 1. नवतम दास महंत ऊर्फ गौतम दास महंत उम्र 18 साल 06 माह साकिन वार्ड क्रमांक 09 बाराद्वार थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.)2. राहू सिंह गोंड ऊर्फ इल्ली पिता समर सिंह गोंड उम्र 24 साल साकिन वार्ड क्रमांक 09 बाराद्वार थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.) के विरूद्ध उपरोक्त अपराध धारा का सबूत पाये जाने विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर मान. न्यायालय पेश किया गया,उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक गगन बाजपेयी ,उप निरी. शिवचरण चौहान, प्रआर. राजेष पैकरा, प्रआर. विजय पटेल, आर.अलेक्सियुस मिंज, आर. फारूख खान, आर. अनिल रात्रे , आर. योगेष राठौर, आर. टकेषवर कटकवार, आर. दिलीप सिदार, आर. महेश यादव, आर. अजय नेताम का योगदान रहा