जीत से उत्साहित शक्ति के भाजपा नेता पहुंचे रायपुर– शक्ति के वरिष्ठ भाजपा नेता रामअवतार अग्रवाल एवं युवा नेता चिराग अग्रवाल ने रायपुर पहुंच कर दी डॉ रमन सिंह एवं बृजमोहन अग्रवाल को बधाई, रामअवतार ने कहा- छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक जीत ने नकारा 5 सालों की कुशासन की सरकार की




शक्ति के वरिष्ठ भाजपा नेता रामअवतार अग्रवाल एवं युवा नेता चिराग अग्रवाल ने रायपुर पहुंच कर दी डॉ रमन सिंह एवं बृजमोहन अग्रवाल को बधाई, रामअवतार ने कहा- छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक जीत ने नकारा 5 सालों की कुशासन की सरकार की
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश के आए मतगणना परिणाम के बाद शक्ति जिले एवं शक्ति विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता रामअवतार अग्रवाल एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा शक्ति जिले के जिला उपाध्यक्ष चिराग अग्रवाल ने चार दिसंबर को राजधानी रायपुर पहुंचकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजनांदगांव क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक डॉ रमन सिंह तथा रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक वोटो से जीत दर्ज करने वाले दिग्गज बीजेपी नेता पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को उन्हें जीत की बधाई शुभकामनाएं दी
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता रामअवतार अग्रवाल ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में जिस तरह से कांग्रेस ने 5 साल में कुशासन चलाकर आतंक मचाया आज जनता ने जनादेश के द्वारा कांग्रेस सरकार को नकार दिया तथा भारतीय जनता पार्टी एवं मोदी की गारंटी को अपना समर्थन दिया है, रामावतार अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में मिली भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत एक बड़ी जीत है, जिससे पूरे देश का पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित है एवं आने वाले लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी 400 प्लस सीटों से अपनी जीत दर्ज करेगी, इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं बृजमोहन अग्रवाल ने भी समस्त कार्यकर्ताओं को भी बधाई शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने रामावतार अग्रवाल को कहा कि आप सभी की मेहनत से ही यह संभव हुआ है एवं भारतीय जनता पार्टी का बूथ स्तर का एक-एक कार्यकर्ता इसके लिए बधाई का पात्र है एवं हम पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हैं, वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता रामावतार अग्रवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवम बृजमोहन अग्रवाल को शक्ति आने का भी न्योता दिया है


