



शक्ति जिला हुआ विधानसभा चुनाव की ऐतिहासिक मतगणना के लिए तैयार, प्रशासनिक अधिकारी/ कर्मचारी हुए अलर्ट, हाथों में स्मार्ट वॉच भी पहनकर अंदर नहीं जा सकेंगे काउंटिंग एजेंट
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के सक्ती, चंद्रपुर एवं जैजैपुर विधानसभा के लिए कृषि उपज मंडी परिसर नंदेलीभांठा में बनाये गये विधानसभावार मतगणना कक्ष में मतगणना कार्य संपन्न होगा। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। नवगठित सक्ती जिले में ऐतिहासिक रूप से विधानसभा निर्वाचन की पहली मतगणना 03 दिसम्बर को होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी और मास्टर्स ट्रेनर्स की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मतगणना के 1 दिवस पहले आज अंतिम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। अंतिम प्रशिक्षण में मतगणना कार्य से जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपनी सभी शंकाओं को दूर करते हुए सुव्यवस्थित मतगणना कार्य के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित हुए। अंतिम प्रशिक्षण में मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक गणना पर्यवेक्षक और माइक्रो आब्जर्वर सहित मतगणना से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पन्ना के निर्देशन मे नवगठित सक्ती जिले में मतगणना संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है,अंतिम प्रशिक्षण में सभी अधिकारियों कर्मचारियों को डाकमत पत्रों की गिनती की प्रक्रिया, ईव्हीएम से वोटों की गिनती के साथ ही मतगणना से जुड़े हर बिन्दुओं की जानकारी पुनः विस्तार से देते हुए शंकाओं को दूर किया गया। उल्लेखनीय है कि 03 दिसम्बर को पोस्टल बैलेट की मतगणना से शुरूवात करते हुए मतगणना कार्य किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि त्रुटिरहित मतगणना के लिए पूरी प्रक्रिया को बारीकी से समझना जरूरी है। उन्होंने पूरी सतर्कता और सजगता के साथ मतगणना का कार्य करने की बात कही। उन्होने मतगणना कार्य से जुड़े सभी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्धारित समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचने और निर्धारित टेबल पर उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने मतगणना से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी सावधानी से मतगणना कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि डाकमत पत्र, ईटीपीबीएस तथा ईवीएम से मतों की गणना अलग-अलग टेबलों में की जाएगी। गणना की कार्यवाही मतगणना सुपरवाईजर एवं सहायक करेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना के प्रत्येक चरण की जानकारी चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों में देनी होगी। प्रशिक्षण में एड्रेस टैग खोलने की प्रक्रिया से लेकर रिजल्ट दिखाने तक की प्रक्रिया संबंधी जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम, विधानसभा क्षेत्र सक्ती के रिटर्निग अधिकारी श्री पंकज डाहिरे, विधानसभा क्षेत्र चंद्रपुर के रिटर्निग अधिकारी सुश्री दिव्या अग्रवाल, विधानसभा क्षेत्र जैजैपुर के रिटर्निग अधिकारी श्री अरुण कुमार सोम सहित सभी विधानसभा के मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक गणना पर्यवेक्षक और माइक्रो आब्जर्वर सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे
तीनों विधानसभा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक और कलेक्टर ने सभी माइक्रोऑब्जर्वर की ली फाइनल बैठक,मतगणना के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सक्ति-विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए आगामी 3 दिसम्बर को होने वाले मतगणना के लिए आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित मीटिंग हॉल में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 35- सक्ती के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री मोहम्मद वाय. सफिरूल्ला के., विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 36- चन्द्रपुर के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री उमाकांत त्रिपाठी और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37- जैजैपुर के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री एस. लावन्ना तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने तीनों विधानसभा के मतगणना कार्य के लिए नियुक्त सभी माइक्रोऑब्जर्वर की फाइनल बैठक ली, बैठक में उपस्थित तीनों विधानसभा के सामान्य प्रेक्षकों द्वारा मतगणना दिवस को प्रत्येक राउण्डवार संकलित किये जाने वाले जानकारियों के संबंध में आवश्यक प्रक्रियाओं व सावधानियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि प्रत्येक राउण्ड की जानकारी संकलित हो जाने पर उसे संबंधित प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। जिसे प्रेक्षकों द्वारा जांच के बाद आगे की कार्यवाही के लिए भेजा जाना है। बैठक में प्रत्येक राउण्ड की विधानसभावार जानकारी संकलित करने के लिए विधानसभावार माइक्रोआब्जर्वर को चिन्हांकित करते हुए संबंधित प्रेक्षक के समक्ष जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही बैठक में मतगणना संबंधी अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए गए। बैठक में तीनों विधानसभा के लिए नियुक्त सभी माइक्रोआब्जर्वर सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे
नवगठित सक्ती जिले में सफलतापूर्वक मतगणना संपन्न कराने सभी तैयारियां पूर्ण,नंदेलीभांठा परिसर में मतगणना कार्य का किया गया रिहर्सल,03 दिसंबर को कृषि उपज मण्डी नंदेलीभांठा में सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गणना, पोस्टल बैलेट से शुरू होगी गणना,मतगणना हाल में मोबाईल, लैपटाप, आईपैड, स्मार्ट वॉच, हथियार सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण पर प्रतिबंध,थ्री लेयर सिक्योरिटी की मतगणना स्थल पर होगी सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीव्ही कैमरे से भी होगी सतत निगरानी
सक्ति-विधानसभा निर्वाचन 2023 आम चुनाव अन्तर्गत 3 दिसंबर 2023 को होने वाले मतगणना से आज एक दिन पूर्व संलग्न अधिकारियों कर्मचारियों ने विधानसभावार निर्धारित मतगणना कक्ष में अपनी उपस्थिति देकर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से प्राप्त मतों एवं डाकमत पत्रों से प्राप्त परिणामों की गिनती तथा टेबलवार निर्धारित प्रपत्रों को पूर्ण करने तथा सुरक्षा व्यवस्था का पूर्वाभ्यास किया। नवगठित सक्ती जिले में सफलतापूर्वक मतगणना संपन्न कराने संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि 03 दिसंबर को शासकीय कृषि उपज मण्डी परिसर नंदेलीभांठा में तीनों विधानसभा के लिए अलग-अलग बनाये गये मतगणना केन्द्रों में सुबह 8 बजे से गोपनीयता की शपथ के बाद वोटों की गिनती शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी। मतगणना कक्ष में मोबाईल, लैपटाप, आईपैड, स्मार्ट वॉच, हथियार सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रतिबंधित की गई है। मतगणना स्थल पर थ्री लेयर सिक्योरिटी की व्यवस्था के साथ ही सभी आवश्यक स्थल सीसीटीव्ही कैमरे की सतत निगरानी में रहेंगे,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने तैयारियों के सम्बंध में बताया कि नंदेली भांठा स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में वोटों की गणना की जाएगी। आज पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में मतगणना कार्य में संलग्न कर्मचारियों, अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में रिटर्निंग अधिकारियों श्री पंकज डाहिरे, सुश्री दिव्या अग्रवाल और अरुण कुमार सोम ने सक्ती, चंद्रपुर एवं जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र हेतु निर्धारित मतगणना कक्ष में मतगणना कार्य से संबंधित दिशा निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना टेबल में उपलब्ध सभी प्रपत्रों को पूर्ण करने की जानकारी प्रदान की। उन्होंने सभी प्रपत्रों को सावधानी पूर्वक भरने के निर्देश भी दिए। रिटर्निंग अधिकारियों ने सहायक मतगणना अधिकारी-कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ईव्हीएम लाने-ले जाने वाले कर्मचारियों को क्रमवार स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक सावधानीपूर्वक जाने के निर्देश दिए गए। मौके पर संलग्न सुरक्षा संबंधी सभी जवानों को मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिए। मतगणना हाल में मोबाईल, लैपटाप, आईपैड, स्मार्ट वॉच, हथियार सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित है। मतगणना स्थल पर थ्री लेयर सिक्योरिटी की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही सभी आवश्यक स्थल सीसीटीव्ही कैमरे की सतत निगरानी में रहेंगें। कलेक्टर श्रीमती पन्ना ने कहा कि मतगणना कार्य को सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा संबंधी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के दिशा-निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम ने नंदेलीभांठा परिसर में तीनों विधानसभा के लिए बनाये गये मतगणना कक्ष की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना कक्ष में ईव्हीएम काउटिंग, डाकमत पत्र काउटिंग और ईटीपीबीएस के लिए लगाये गये टेबल व बैठक व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखे जाने के निर्देश दिये हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभावार मतगणना केन्द्रों में 14 टेबल ईव्हीएम काउंटिग, 2 टेबल डाक मतपत्र काउटिंग तथा 1 टेबल ईटीपीबीएस स्कैनिंग के लिए लगाए जायेंगे। इस तरह प्रत्येक विधानसभा के लिए कुल 17 टेबल लगाए जायेंगे। संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र सक्ती की मतगणना 17 राउण्ड में, विधानसभा क्षेत्र चन्द्रपुर की मतगणना 19 राउण्ड में और विधानसभा क्षेत्र जैजैपुर की मतगणना 20 राउण्ड में संपन्न होगी।




