छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

रक्तदान के प्रति अनुकरणीय पहल– शासकीय प्राथमिक शाला नन्दौर कला में विश्वाधर रक्त मित्र बिलासा ब्लड बैंक कोरबा के सहयोग से हुआ रक्तदान शिविर, 120 रक्त दाताओं ने किया रक्तदान, रक्त मित्रों को दिया गया हेलमेट

<em>रक्तदान के प्रति अनुकरणीय पहल-- शासकीय प्राथमिक शाला नन्दौर कला में विश्वाधर रक्त मित्र बिलासा ब्लड बैंक कोरबा के सहयोग से हुआ रक्तदान शिविर, 120 रक्त दाताओं ने किया रक्तदान, रक्त मित्रों को दिया गया हेलमेट</em> kshititech
रक्त दाताओं को आयोजक संस्था ने किया हेलमेट का वितरण
<em>रक्तदान के प्रति अनुकरणीय पहल-- शासकीय प्राथमिक शाला नन्दौर कला में विश्वाधर रक्त मित्र बिलासा ब्लड बैंक कोरबा के सहयोग से हुआ रक्तदान शिविर, 120 रक्त दाताओं ने किया रक्तदान, रक्त मित्रों को दिया गया हेलमेट</em> kshititech
शक्ति विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्त करते रक्तदाता

रक्तदान के प्रति अनुकरणीय पहल– शासकीय प्राथमिक शाला नन्दौर कला में विश्वाधर रक्त मित्र बिलासा ब्लड बैंक कोरबा के सहयोग से हुआ रक्तदान शिविर, 120 रक्त दाताओं ने किया रक्तदान, रक्त मित्रों को दिया गया हेलमेट

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया की खबर

सक्ति- वर्तमान समय में रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने शक्ति विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला नंदौर कला में एक दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में बिलासा ब्लड बैंक कोरबा के सहयोग से जहां रक्त दाताओं ने अपना रक्तदान किया तो वही पूरे जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लगभग 120 रक्तदाता ने उत्साह के साथ आयोजक संस्था की भी प्रशंसा की

रक्त की कमी लगातार सुनने को मिलती है,इसका मुख्य कारण है जब अपने परिजन को ही रक्त की आवश्यकता पड़ने पर अनेक भ्रांतियों से घिरे नवयुवक रक्तदान नहीं करता, इसी समस्या से निजात पाने साथ ही लगातार पूरे प्रदेश में होने वाले रक्त की कमी को पूर्ण करने के लिए सक्ती नगर से लगे हुवे ग्राम पंचायत नंदौर कला में प्राथमिक शाला में विश्वाधरं रक्तमित्र बिलासा ब्लड बैंक कोरबा के द्वारा रक्तदान शिविर एवम वृहद जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गांव के एवम आसपास के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे नंदौर कलाँ क्षेत्र से 120 लोगों ने रक्तदान किया, साथ ही रक्तदान करने वाले सभी 120 युवाओं को सड़क दुर्घटना से बचाने हेलमेट का भी वितरण किया गया, जिसमे विशेष सहयोग रहा सरपंच ग्राम पंचायत नंदौरकलाँ व समस्त युवा साथी ग्रामवासी, समस्त सामाजिक धार्मिक संगठन नंदौरकलाँ परिक्षेत्र के लोगो का

शक्ति विकासखंड के नंदौर कला में संपन्न इस रक्तदान शिविर की जहां चारों और प्रशंसा हो रही है तो वहीं गांव के युवाओं ने भी एक कदम आगे बढ़ते हुए वर्तमान समय की आवश्यकता को महसूस करते हुए यह कदम उठाया है तथा आज रक्तदान को लेकर जरूरतमंद व्यक्ति कितना परेशान होता है यह वही व्यक्ति जानता है किंतु हमारे द्वारा किया गया रक्तदान ना जाने कितने व्यक्तियों की जान बचाने में सहायक होता है तथा आज देश भर में संस्थाओं के द्वारा रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि लोग रक्तदान करें और उनके द्वारा किया गया रक्त सुरक्षित रखकर समय-समय पर जरूरतमंद को उपलब्ध करवाए जा सके

प्रातिक्रिया दे

Back to top button