शिक्षा के मंदिर का हाल चिंतनीय– शिक्षा विभाग के ज्वाइन डायरेक्टर के दौरे में स्कूलों में मिली भारी अव्यवस्था, अनेकों स्कूलों के शिक्षक नदारद तो वहीं बीईओ कार्यालय में भी अव्यवस्था का आलम, नाराज हुए ज्वाइन डायरेक्टर ने शिक्षा अधिकारियों को कहीं दो टूक- जिम्मेदारी से काम करे, वरना होगी कड़ी कार्रवाई, कहीं कैश बुक का संधारण नहीं तो कहीं मनमाने ढंग से चलाए जा रहे सरकारी स्कूल

शिक्षा के मंदिर का हाल चिंतनीय– शिक्षा विभाग के ज्वाइन डायरेक्टर के दौरे में स्कूलों में मिली भारी अव्यवस्था, अनेकों स्कूलों के शिक्षक नदारद तो वहीं बीईओ कार्यालय में भी अव्यवस्था का आलम, नाराज हुए ज्वाइन डायरेक्टर ने शिक्षा अधिकारियों को कहीं दो टूक- जिम्मेदारी से काम करे, वरना होगी कड़ी कार्रवाई, कहीं कैश बुक का संधारण नहीं तो कहीं मनमाने ढंग से चलाए जा रहे सरकारी स्कूल
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-बिलासपुर संभाग के शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक आर पी आदित्य का पामगढ़ विकासखंड व अकलतरा विकासखंड के विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, शासकीय प्राथमिक शाला मूलमुला में निरीक्षण के दौरान पढ़ाई का स्तर कमजोर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुलमुला के समस्त शिक्षक पढ़ाई छोड़ बरामदे में बैठ पाए गए ,प्रधान पाठक को इस कृत्य के लिए नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया , वही इसी परिसर में स्थित शासकीय हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य विमलेश पांडेय अनुपस्थित मिले , विद्यालय का संचालन अव्यवस्थित मिला,शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय व स्वामी आत्मानंद स्कूल भैंसो में निरीक्षण के दौरान संयुक्त रूप से अव्यवस्था में बाल दिवस मनाया जाना पाया गया वही विद्यालय के किसी भी शिक्षक द्वारा डेली डायरी नहीं बनाया जाना पाया गया जिसके लिए प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ में पढ़ाई का स्तर कमजोर व प्रायोगिक कार्य नहीं कराया जाना तो साफ- सफाई का अभाव पाया गया । शासन की महत्वाकांक्षी योजना आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एस ए वन की परीक्षा संचालन पाया गया लेकिन संस्था के प्राचार्य का अनुपस्थित पाई गई साथ ही कमरों एवं परिसर की साफ सफाई नहीं होना पाया गया ,हिंदी माध्यम के दो शिक्षक गीता सोनी व सोनम तिवारी अनुपस्थित मिले,विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में घोर अव्यवस्था पाई गई जहां कार्यरत तीन सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के टूर डायरी का संधारण नहीं, कार्यालय परिसर में गंदगी व सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राकेश सोनी ,सहायक ग्रेड 2 श्रीमती दुर्गा बघेल भृत्य सूरज बघेल निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए ।अकलतरा विकासखंड के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरियरा में साफ सफाई का अभाव व पढ़ाई का स्तर कमजोर वही शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरियरा में प्राचार्य का कार्य संतोष प्राप्त नहीं, केसबुक का संधारण नहीं, हिंदी विषय का अध्यापन कार्य शुरू न होना, व कक्षा 12वीं की कक्षाओं का अर्ध्द दिवस में ही छुट्टी दे देना पाया गया संयुक्त संचालक के साथ सहायक संचालक एच सी दिलावर भी निरीक्षण में उपस्थित थे