



रायगढ़ एवं बिलासपुर कलेक्टर को चुनाव आयोग ने हटाया, 11 अक्टूबर को भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश, कलेक्टर सहित छत्तीसगढ़ के SP एवं एडिशनल एसपी पर भी निर्वाचन आयोग की कार्रवाई
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- भारत निर्वाचन आयोग ने 11 अक्टूबर 2023 को आदेश जारी कर रायगढ़ जिले के कलेक्टर तारण चरण प्रकाश सिन्हा एवं बिलासपुर जिले के कलेक्टर आईएएस संजीव झा को तत्काल हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं, तथा चुनाव आयोग की इस कार्रवाई में राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक आईपीएस अभिषेक मीणा, दुर्ग जिले के आईपीएस पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ,कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक उदय किरण, बिलासपुर जिले के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी एवं दुर्ग जिले के एडिशनल एसपी संजय ध्रुव पर भी हुई है, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश में उपरोक्त समस्त अधिकारियों द्वारा निर्वाचन कार्य के प्रति दिलचस्पी न दिखाई जाने की बात कही गई है, वहीं भारत निर्वाचन आयोग इस कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है, तथा आचार संहिता लगते ही कलेक्टर-एसपी पर हुई ऐसी त्वरित कार्रवाई से प्रशासनिक अमला भी हरकत में आ गया है