स्व. संतोष अग्रवाल (प्रियंका मोबाइल) की स्मृति में 4 अक्टूबर को होगा विशाल निशुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद जांच शिविर, शक्ति के सामुदायिक भवन में एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर के चिकित्सक देंगे सेवाएं, आयोजक खरकिया परिवार के रितेश अग्रवाल एवं राहुल अग्रवाल ने दी जानकारी




स्व. संतोष अग्रवाल (प्रियंका मोबाइल) की स्मृति में 4 अक्टूबर को होगा विशाल निशुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद जांच शिविर, शक्ति के सामुदायिक भवन में एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर के चिकित्सक देंगे सेवाएं, आयोजक खरकिया परिवार के रितेश अग्रवाल एवं राहुल अग्रवाल ने दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर के प्रतिष्ठित खरकिया परिवार के स्वर्गीय संतोष अग्रवाल प्रियंका मोबाइल की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र रितेश अग्रवाल एवं राहुल अग्रवाल द्वारा आगामी 4 अक्टूबर दिन- बुधवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार सामुदायिक भवन शक्ति में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विशाल निशुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित प्रतिष्ठित एमजीएम नेत्र संस्थान के नेत्र चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे
उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजक खरकिया परिवार के सदस्य रितेश अग्रवाल एवं राहुल अग्रवाल ने बताया कि उपरोक्त शिविर में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी किया जाएगा एवं उपरोक्त मरीज के आने-जाने रहने एवं भोजन की संपूर्ण व्यवस्थाएं निशुल्क होगी, तथा उन्हें सिर्फ अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड साथ में लाना होगा, एवं 4 अक्टूबर के शिविर में आने वाले सभी मरीजों एवं उनके अभिभावकों के लिए भोजन की संपूर्ण व्यवस्थाएं कार्यक्रम स्थल पर की गई है, शक्ति में 4 अक्टूबर को आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए रितेश अग्रवाल मोबाइल नंबर- 70003390368, मनीष कथूरिया- 7000863563, आकाश अग्रवाल (मिंटू) 9300792687, अनमोल गर्ग- 8234079719, बंटी अग्रवाल (मालखरौदा)- 9981630707, एवं नीरज अग्रवाल बाराद्वार 8770645380 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है,4 अक्टूबर को आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर के व्यवस्थापक गण श्यामसुंदर अग्रवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, अमित अग्रवाल सिविल कांट्रेक्टर,उगेंद्र अग्रवाल पप्पू, तनवीर अहमद सोनू कुरैशी, मोनू सिंघल एमके इलेक्ट्रिकल्स, विकास अग्रवाल बंटी विकास ट्रेडर्स, शुभम अग्रवाल एवं राजकुमार अग्रवाल प्रमुख है,आयोजक परिवार के सदस्यों ने समस्त नेत्र मरीजों को इस निशुल्क शिविर का लाभ लेने की अपील की है
