विघ्न विनायक जी की स्थापना– बाराद्वार शहर में 19 सितंबर से सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति द्वारा की जाएगी विध्न विनायक जी की स्थापना, 37वें वर्ष के आयोजन में पंडाल को दिया जा रहा भव्य रूप, समिति के आशीष अग्रवाल एवं आशीष जिंदल ने दी जानकारी, पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है बाराद्वार का सार्वजनिक गणेश उत्सव




बाराद्वार शहर में 19 सितंबर से सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति द्वारा की जाएगी विध्न विनायक जी की स्थापना, 37वें वर्ष के आयोजन में पंडाल को दिया जा रहा भव्य रूप, समिति के आशीष अग्रवाल एवं आशीष जिंदल ने दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-छत्तीसगढ़ प्रदेश के बाराद्वार शहर में विगत 36 वर्षों से निरंतर सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति द्वारा भव्य गणेश पंडाल की स्थापना की जाती है, इस वर्ष भी 19 सितंबर से आकर्षक झांकियो, भव्य सजावट, चलित मूर्तियों के साथ ही पूरे मेले के रूप में गणेश जी की स्थापना की जा रही है, तथा इस मेले में झूले, दुकान एवं मनोरंजन के भी साधन उपलब्ध रहेंगे,उपरोक्त जानकारी देते हुए सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के सदस्य आशीष अग्रवाल एवं आशीष जिंदल ने बताया कि 11 दिनों तक इस परिसर में मेले का वातावरण रहेगा तथा दूर-दूर से इस दरबार में लोग दर्शन करने के लिए आते हैं, एवं पंडाल स्थापना की तैयारियां अंतिम चरण पर चल रही है, वहीं सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति ने समस्त श्रद्धालु भक्त जनों को गणेश चतुर्थी पर्व पर स्थापित होने वाले गणेश पंडाल में सह परिवार पहुंचकर दर्शन लाभ लेने की अपील की है

