अड़भार में स्वच्छता को लेकर विशेष पखवाड़ा– 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नगर पंचायत अड़भार में चलेगा विशेष स्वच्छता पखवाड़ा, रैली के साथ हुआ स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ, सिटी कैप्टन ज्योतिष गर्ग ने कहा- हम सब मिलकर अड़भार को बनाएंगे स्वच्छ एवं सुंदर, सीएमओ आनंद राय ने भी करी लोगों से अपील- इस पखवाड़े में करें सक्रिय भागीदारी




15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नगर पंचायत अड़भार में चलेगा विशेष स्वच्छता पखवाड़ा, रैली के साथ हुआ स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ, सिटी कैप्टन ज्योतिष गर्ग ने कहा- हम सब मिलकर अड़भार को बनाएंगे स्वच्छ एवं सुंदर, सीएमओ आनंद राय ने भी करी लोगों से अपील- इस पखवाड़े में करें सक्रिय भागीदारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- नवगठित शक्ति जिले की नगर पंचायत अड़भार में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता लीग- 2.0 के अंतर्गत विशेष स्वच्छता पखवाड़ा संचालित होगा तथा इसका शुभारंभ 15 अक्टूबर को नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता मित्रों, जनप्रतिनिधियों एवं नगर पंचायत अधिकारियों की उपस्थिति में संयुक्त रैली के साथ हुआ, यह रैली हाथों में स्वच्छता का संदेश लिए लोगों को जागरुक करते हुए पूरे शहर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण की
तथा इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय ने बताया कि 15 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जन्म जयंती 2 अक्टूबर तक यह विशेष स्वच्छता सेवा पखवाड़ा चलेगा तथा इसके तहत शहर के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है, वही इस स्वच्छता ही सेवा अभियान के सिटी कैप्टन नगर पंचायत अड़भार के विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने भी आम नागरिकों से अपील की है कि हमारा शहर स्वच्छता को लेकर पूरे प्रदेश में अग्रणी स्थान पर है, एवं इस विशेष पखवाड़े में हम सभी और अधिक संवेदनशीलता के साथ अपने वार्ड को एवं अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने की दिशा में अपना अहम योगदान दें,वही नगर पंचायत अड़भार के सफाई प्रभारी विकास देवांगन ने भी कहा है कि स्वच्छता मित्रों एवं शहर वासियों के सहयोग से शहर को इस विशेष पखवाड़े में और अधिक स्वच्छता के मामले में बेहतर बनाते हुए हम सभी योगदान दें
तथा नगर पंचायत में 15 सितंबर को प्रारंभ हुए इस विशेष पखवाड़ा के रूप में सभी लोगों को स्वच्छता का संकल्प एवं शपथ भी दिलाई गई तथा इस रैली में नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय, नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि एवं सिटी कैप्टन ज्योतिष गर्ग, सफाई प्रभारी विकास देवांगन सहित जनप्रतिनिधि, नगर पंचायत के कर्मचारी एवं स्वच्छता मित्र काफी संख्या में उपस्थित थे


