


चंद्रपुर के अग्रसेन भवन में 22 मई से 28 मई तक होगा विशाल एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की चंद्रपुर शाखा ने किया है आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- सेवा तथा रचनात्मक कार्यों में अग्रणी होकर कार्य करने वाली शक्ति जिले के मां चंद्रहासिनी देवी की पावन नगरी चंद्रपुर की अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शाखा ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक अनुकरणीय पहल करते हुए 22 मई से विशाल एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है, जो कि 28 मई तक निरंतर चलेगा, इस शिविर में राजस्थान प्रदेश के जोधपुर के प्रसिद्ध एक्यूप्रेशर चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे, उपरोक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन चंद्रपुर शाखा की संगीता अग्रवाल, निशा गोयल एवं कुसुम सिंघल ने बताया की 22 मई 2023 से 28 मई 2023 को एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर (राजस्थान) के तत्वावधान में कैंप आयोजित किया गया है
22 मई से 28 मई तक कैंप प्रातः 09.30 बजे से 01 बजे तक एवं सायं 3.30 से 07.30 तक होंगा,शिविर में मोटापा, कमर दर्द, घुटना दर्द, सर्वाइकल, हर्निया, बवासीर, पेट के रोग गैस कब्ज, प्रोस्टेट, आंखों के रोग, स्पाइन प्रॉब्लम, जोड़ों का दर्द, साइटिका,लकवा,लम्बाई बढाना,पुराना सिर दर्द, माइग्रेन आदि अनेकों प्रकार की बिमारियों का इलाज प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा किया जाएगा,कार्यक्रम स्थल श्री अग्रवाल भवन, चन्द्रपुर होंगा एवम कार्यक्रम की आयोजक अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा चन्द्रपुर है, सदस्यों ने बताया कि उपरोक्त शिविर में जोधपुर राजस्थान संस्थान के डाॅ.अनुप चौधरी(MD.A.M&MDinAcu.) एव उनकी टीम अपनी सेवाएं देंगे
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की चंद्रपुर शाखा द्वारा आयोजित इस शिविर को लेकर व्यापक रूप से पूरे क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया गया है, तथा महिला शाखा के पदाधिकारी एवं सदस्य भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं, तथा महिला शाखा ने बताया है कि उपरोक्त शिविर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए संगीता अग्रवाल अध्यक्ष,निशा गोयल सचिव,एवम कुसुम सिंघल कोषाध्यक्ष तथा रजिस्ट्रेशन के लिए निम्नांकित मोबाइल नंबर 8770829646,7000086716,9981919467 पर संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते हैं