महंत जी के प्रयासों से शक्ति विधानसभा के नगरदा एवं सारागांव में बनेगी 09 करोड़ की कॉलेज बिल्डिंग, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने दी जानकारी, क्षेत्र के विकास के लिए संवेदनशील, लाडले विधायक महंत जी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय,लाडले विधायक, जन सेवक डॉ. चरणदास महंत 2018 में विधायक निर्वाचित होने के बाद से ही निरंतर क्षेत्र के विकास के लिए दृण संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं, एवं शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर जहां महंत जी निरंतर सकारात्मक पहल करते हैं, तो वहीं उनके प्रयासों से शक्ति में नए सरकारी गर्ल्स कॉलेज की स्थापना हुई तो वही सारागांव में भी कॉलेज की स्थापना हुई, तथा अब उपरोक्त महाविद्यालय के लिए विधानसभा अध्यक्ष महंत जी ने प्रति महाविद्यालय करीब चार करोड़ 66 लख रुपए के नए भवन की भी स्वीकृति दिला दी है, तथा शीघ्र ही छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग द्वारा शक्ति विधानसभा क्षेत्र के नगरदा एवं सारागांव में शासकीय महाविद्यालय की 4 करोड़ 66 लख रुपए की नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा
उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत के प्रयासों से यह स्वीकृति मिली है, तथा महाविद्यालय का स्वयं का भवन बनने से जहां छात्र-छात्राओं को भी उच्च शिक्षा विभाग की मंशाअनुरूप बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी तो वहीं वर्तमान में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत हाईस्कूल में महाविद्यालय का भवन संचालित हो रहा है, श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि दोनों महाविद्यालयों के निर्माण से पूरे क्षेत्र के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा तथा महाविद्यालय भवन की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र वासियों ने भी विधानसभा अध्यक्ष महंत का आभार व्यक्त किया है