मशहूर सिंगर बी प्राक के साथ रायगढ़ की बेटी दीपिका ने भोपाल मे दी शानदार प्रस्तुति,दीपिका ऐसे ही बड़े प्लैटफ़ॉर्म पर परफॉर्म करते हुवे अपने शहर, जिला, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करे–अनुराग
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-संगीत एक ऐसी दवा है जो हमारे मन के विकारों को ठीक करता है ! संगीत को न सिर्फ कला बल्कि ईश्वर का वरदान बताया गया है , ऐसा कहा गया है कि संगीत व्यक्ति को सुख, शांति और सुकून उपलब्ध करवाता है।रायगढ़ जिले की बेटी दीपिका साव ने हाल ही मे मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स अशोका लेख व्यू मे आयोजित एक बड़े ईवेंट मे देश के जाने माने मशहूर सिंगर बी प्राक के साथ शानदार प्रस्तुति दी ! बी प्राक एक जाने-माने पंजाबी सिंगर, कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर है, जिन्होंने कई सुपरहिट गाने बॉलीवुड को दिए है। फिल्म केसरी का गाना ‘तेरी मिट्टी’ के लिए इन्हे सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर का 67वां राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इनके इस गाने को लगभग सभी दर्शकों और श्रोताओं ने काफी पसंद किया है ! पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद प्राक ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई हिट गाने दिए। दीपिका साव ने भोपाल मे आयोजित इस ईवेंट मे लगभग सात हजार से अधिक दर्शको की मौजूदगी मे शानदार प्रस्तुति देकर दर्शको के दिलों को आनंद और जोश से भर दिया
दीपिका साव जो कि रायगढ़ शहर से जुड़ा कोड़ातराई की रहने वाली है जिनकी माता सविता साव पेशे से डॉक्टर है ! दीपिका कुछ समय से मुंबई मे रहकर विभिन्न शो मे अपनी प्रस्तुति देते आ रही है,दीपिका ने कहा ये उनके जीवन का शानदार अनुभव था इतने बड़े कलाकार बी प्राक के साथ मंच साझा करने का मौका मिला और कहीं न कहीं मुझे मेरा सपना सच होते नज़र आ रहा है ! दीपिका ने कहा उनकी माँ और बड़ों का आशीर्वाद है जोकि मुझे इतने बड़े प्लैटफ़ॉर्म पर परफॉर्म करने का मौका मिला ! दीपिका की माँ सविता साव ने कहा दीपिका को इस प्लैटफ़ॉर्म पर परफॉर्म करते हुवे देख कर मैं बहुत खुश हूँ और ये दीपिका की इतने सालो से की गई मेहनत है जिसका फल दीपिका को आज मिल रहा है ! मेरा आशीर्वाद हमेशा दीपिका के साथ है ! लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन के सचिव अनुराग मित्तल ने दीपिका को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुवे कहा दीपिका ऐसे ही बड़े प्लैटफ़ॉर्म पर परफॉर्म करते हुवे अपने शहर, जिला, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करे