कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत करवाएंगी शक्ति जिले के मेरिट के बच्चों को विधानसभा और लोकसभा की सैर, बच्चों को मिलेगा रायपुर एवं दिल्ली घूमने का अवसर, सांसद ज्योत्सना ने करी 16 मई को मेरिट सम्मान समारोह में घोषणा
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत आने वाले दिनों में शक्ति जिले के छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं 12वीं बोर्ड की मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले 8 विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित विधानसभा की सैर तथा देश की राजधानी दिल्ली में स्थित संसद भवन की सैर कराएंगी तथा दोनों ही स्थानों पर विधानसभा एवं लोकसभा के सत्र के दौरान कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत द्वारा विद्यार्थियों को सत्र भी दिखाया जाएगा एवं विद्यार्थियों के संपूर्ण भ्रमण की व्यवस्था उनके द्वारा की जाएगी
उपरोक्त बातें कोरबा सांसद श्रीमती महंत ने 16 मई 2023 को शक्ति शहर के वासु रिसोर्ट में आयोजित छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ शक्ति जिला इकाई के शपथ ग्रहण समारोह, जिले के मेरिट विद्यार्थियों के सम्मान समारोह एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल के आयोजित जन्मदिन समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि की आसंदी से कही, इस अवसर पर श्रीमती ज्योत्सना महंत ने शक्ति जिले के मेधावी बच्चों की इस सफलता पर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी की इस मेहनत से यह जिला पूरे प्रदेश में गौरवान्वित हुआ है, एवं आप सभी और अधिक मेहनत करें तथा आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में इस जिले का नाम पूरे राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें, कोरबा सांसद की घोषणा पर जहां मेरिट विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने भी सांसद श्रीमती महंत का आभार व्यक्त किया तो वही बच्चों में भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा तथा बच्चों ने कहा कि हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि हमारी इस मेहनत का परिणाम हमें इतने बड़े रूप में मिलेगा तथा हम सभी आज यह संकल्प लेते हैं कि हम अपने जिले को आने वाले समय में और अधिक गौरवान्वित करेंगे
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि शक्ति जिले के मेरिट में स्थान बनाने वाले विद्यार्थी हमारे गौरव हैं एवं आज उन्हें सम्मानित करते हुए हमें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है तथा बच्चों की मेहनत के प्रतिफल स्वरूप आज हमारा जिला प्रदेश स्तर पर 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा की प्राविण्य सूची में 8 विद्यार्थियों की इस ऐतिहासिक सफलता के साथ अपना स्थान बना पाया है, श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि इस सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत कुछ पार्टी कार्यक्रमों की वजह से बच्चों के इस सम्मान में शामिल नहीं हो पाए किंतु उन्होंने बच्चों के प्रति अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है