छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

बाराद्वार में प्रांतीय बैठक– अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी की 17 अगस्त को बैठक हुई बाराद्वार में, बाराद्वार शाखा के आतिथ्य में बैठक में शामिल हुई प्रदेश अध्यक्ष सरोज सुनालिया एवं पदाधिकारी, शाखा अध्यक्ष सत्यभामा केडिया के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक, बैठक में जुटे छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से महिला सदस्य

बाराद्वार में प्रांतीय बैठक-- <em>अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी की 17 अगस्त को बैठक हुई बाराद्वार में, बाराद्वार शाखा के आतिथ्य में बैठक में शामिल हुई प्रदेश अध्यक्ष सरोज सुनालिया एवं पदाधिकारी, शाखा अध्यक्ष सत्यभामा केडिया के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक</em>, बैठक में जुटे छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से महिला सदस्य Console Corptech
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश की 17 अगस्त को आयोजित प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक
बाराद्वार में प्रांतीय बैठक-- <em>अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी की 17 अगस्त को बैठक हुई बाराद्वार में, बाराद्वार शाखा के आतिथ्य में बैठक में शामिल हुई प्रदेश अध्यक्ष सरोज सुनालिया एवं पदाधिकारी, शाखा अध्यक्ष सत्यभामा केडिया के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक</em>, बैठक में जुटे छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से महिला सदस्य Console Corptech
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश की 17 अगस्त को आयोजित प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी की 17 अगस्त को बैठक हुई बाराद्वार में, बाराद्वार शाखा के आतिथ्य में बैठक में शामिल हुई प्रदेश अध्यक्ष सरोज सुनालिया एवं पदाधिकारी, शाखा अध्यक्ष सत्यभामा केडिया के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बाराद्वार शाखा के आतिथ्य में 17 अगस्त को द्वितीय प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक सोहम का आयोजन श्री अग्रसेन भवन बाराद्वार में हुआ, बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती सरोज सुनालिया कोरबा, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती रेखा महमिया,रायगढ़,श्रीमती ऊषा अग्रवाल सक्ती, प्रांतीय सचिव श्रीमती प्रेमा अग्रवाल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रीति मोदी,प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती शशि अग्रवाल सहित प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख पदाधिकारी, शाखा अध्यक्ष, सचिव उपस्थिति रहे

बाराद्वार में आयोजित द्वितीय प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक का शुभारंभ भारत माता पूजन, दीप प्रज्वलन मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा किया गया श्रीगणेश वंदना से कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया। अतिथि देवो भव मंचासीन पदाधिकारियों का शॉल ,श्रीफल व माला व स्वागत गीत द्वारा स्वागत सरस्वती शिशु मंदिर बाराद्वार के बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया ।ॐ मंत्र का उच्चारण, व राष्ट्रीय प्रार्थना के पश्चात आतिथ्य शाखा बाराद्वार अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा केडिया एवं प्रांतीय अध्यक्ष सरोज सुनालिया द्वारा स्वागत उदबोधन हुआ,प्रांतीय सचिव श्रीमती प्रेमा अग्रवाल द्वारा रिपोर्ट प्रांतीय कोषाध्यक्ष द्वारा जानकारी प्रदान की गई। बाराद्वार शाखा सचिव श्रीमती सीमा भंडारी द्वारा मंच संचालन किया गया,प्रांतीय अध्यक्ष सरोज सुनालिया द्वारा शाखा का बैंक एकाउंट, अंक तालिका विवरण सहित ओर भी मुद्दों पा बहुत ही सुंदर जानकारी प्राप्त हुई। अनामिका अग्रवाल कीपुस्तक का विमोचन किया गया,बाराद्वार शाखा की अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा केडिया द्वारा औषधीय पौधों का एग्जीबिशन, किरण साँवड़िया द्वारा गोबर की बहुत ही सुंदर राखी का प्रदर्शन, श्री रानी सती दादी का सिंजारा, व सावन क्वीन बनी

बैठक के दौरान अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की विभिन्न शाखों के पदाधिकारी मौजूद रहे तथा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सरोज सुनालिया ने कहा कि आज यह सम्मेलन राष्ट्रीय स्तर पर अपने कार्यों से एक अलग पहचान बन पा रहा है तथा बाराद्वार की शाखा भी निरंतर सक्रिय शाखा है एवं आने वाले समय में भी सभी सक्रिय रूप से कम करें वहीं बाराद्वार शाखा की अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा केडिया ने भी आगंतुक सभी प्रदेश पदाधिकारीयो का अभिनंदन स्वागत करते हुए कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि हमें प्रदेश स्तरीय बैठक करने का अवसर मिला तथा हम आने वाले समय में भी इसी तरह से सक्रिय रूप से कार्य करेंगे

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश की अध्यक्ष श्रीमती सरोज सुनालिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः, यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफला क्रियाः ” अर्थात जहाँ नारी पूजी जाती हैं वहां देवता निवास करते हैं और जहाँ नारी का सम्मान नहीं होता वहां कोई कार्य सफल नहीं होते,आज धर्म नगरी कहे जाने वाले बाराद्वार में आए सभी अतिथियों का मैं मारवाड़ी महिला सम्मलेन शाखा बाराद्वार की ओर से हार्दिक स्वागत करती हूँ,मंच में विराजमान छग मारवाड़ी महिला सम्मलेन की प्रदेश अध्यक्ष एवं हमारी मार्गदर्शक श्रीमती सुनीता जी,बिहार की राजधानी पटना के श्री कृष्णा मेमोरियल हाल में दिनांक 27 दिसम्बर 1983 को इस संस्था का जन्म हुआ एवं वर्तमान में 19 राज्यों में 527 शाखाओं में 19000 सदस्यों के साथ एक विशाल परिवार से हम सभी जुड़े हुए हैं। और सभ्य समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभा रहे हैं,मुझे गर्व है की मेरा जन्म मारवाड़ी समाज में हुआ है और चूँकि हमारा इतिहास गौरवपूर्ण संस्कृति, परिश्रम दानशीलता की मिसाल है इसीलिए समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं कि हम हमारे गौरवशाली इतिहास की चमक बनाये रखें और समय के अनुसार आवश्यक सामाजिक बदलाव के साथ भावी पीढ़ी को सभ्य समाज की मजबूत नीव बनाकर दें,इस आशा और मंगलकामना के साथ पुनः यहाँ पधारे सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनन्दन करती हूँ

बाराद्वार में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में श्रीमती सत्यभामा केडिया अध्यक्ष,श्रीमती आशा अग्रवाल,वीमा भंडारी,श्रीमती संगीता बंसल कोषाध्यक्ष,श्रीमती रज्जो केडिया, सहसचिव,श्रीमती किरण सांवड़िया, महिला सशक्तिकरण कविता अग्रवाल,रेखा जैन बाल विकास,मीरा जिंदल, विनिता अग्रवाल: पर्यावरण, कांता देवी अग्रवाल- अंगदान, देहदान, अनिता अग्रवाल रक्तदान,नीलू अग्रवाल साहित्य सेवा, मंजू अग्रवाल वित्त प्रबंधन, सुशीला सांवरियां. सदस्यता विस्तार,रिंकी अग्रवाल स्वास्थ सेवा, सुनीता मोडी संबंध समन्वय, प्रकाशो देवी जिरल अध्यात्म चिंतन,विमला देवी जिंदल, गंगा देवी जिंदल,कमली गर्ग,प्रेमलता अग्रवाल,पुष्पा जिंदल,मीना जिंदल,सुशीला बंसल,मीरा सिंघानिया,ऊषा सिंघानिया,श्रीमती शकुन्तला जिंदल,रेखा जिंदल,संपत जिंदल,माधुरी जिंदल,निर्मला बसल,संगीता जिंदल, कृष्णा शर्मा, प्रीती,रेखा अग्रवाल,रंजू अग्रवाल,ममता बंसल,मंजू जिंदल,रीना अग्रवाल,मेघा अग्रवाल, किरण बंसल,गीता बंसल, नेहा शर्मा,गंगा सक्तिहा , कांता जिंदल शाहिद काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button