



हेल्पिंग हैंड्स क्लब ने स्वतंत्रता दिवस पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन, बॉर्डर पर तैनात सैनिकों के लिए संस्था ने भेजी राखियां, संस्था के सदस्य रिंकू अग्रवाल केडिया सिवनी चांपा ने दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हेल्पिंग हैंड्स टीम द्वारा एम.एम.आई. ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन गोल्फ ग्रीन सोसायटी सेजबहार रायपुर में आयोजित की गयी थी, जिसमें कुल 15 यूनिट रक्तदान हुआ एवं अनेक लोगों ने रक्त परीक्षण कराया,कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता एवं अमर शहीदों के तेलचित्र पर माल्यार्पण करके ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ, दीपक सुब्बा,उमेश नायक,राम्याराज साहनी,अजय मिश्रा,धनेन्द्र बिसेन,डी. डी.पटेल,देव सोनी,गौरव सूर्यवंशी,संदीप,ज्योतिरंजन,सागर सेन,पुष्पेंद्र केशरवानी,स्वप्निल गुप्ता,संतराम साहू सहित नारी शक्ति नलिनी शर्मा ने रक्तदान किया वही कालोनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया तो जिसमें बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी कार्यक्रम का संचालन तरुण बेपारी, बी.डी. साहनी,प्रसून शर्मा, विवेक श्रीवास्तव एवं श्रुति श्रीवास्तव ने किया,इस सफल आयोजन हेतु हेल्पिंग हैंड्स की ओर से रमेश अग्रवाल, बंटी सोनी, मनोज गोयल, अंकित अग्रवाल, भारती मोदी, बबिता अग्रवाल, रिंकू केडिया, तरुण अग्रवाल सहित सभी सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी
देश की सीमा पर तैनात वीर जवानों की रक्षा हेतु आपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र अभियान के तहत हेल्पिंग हैंड्स ने भेजी 15000 राखियाँ एवं पूर्व सैनिक संगठन “सिपाही” का किया भव्य स्वागत
सक्ति-पूर्व सैनिक संगठन सिपाही द्वारा देश की सीमा पर तैनात हमारे फ़ौजी भाइयों के लिए छत्तीसगढ़ की मिट्टी एवं 11 लाख 11 हजार 111 रक्षा सूत्र लेकर जा रहे हैं, सीमा से जो सैनिक भाई रक्षाबंधन में अपनी बहनों तक नहीं पहुंच पाते उन भाइयों तक पहुंचाना है राखियां, ट्रक एवं अन्य गाड़ियों से पहुंचेंगे आर्मी हेड क्वार्टर ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र रथ बिलासपुर से रवाना हुआ जो कि शाम में रायपुर भारत माता चौक रामनगर गुढ़ियारी पहुंचा हेल्पिंग हैंड क्लब द्वारा तिलक लगाकर, पुष्प माला व पुष्प गुच्छ भेटकर किया गया भव्य स्वागत,ज्ञात हो कि हेल्पिंग हैंड द्वारा लगभग 15000 राखियां जो कि खरसिया, रायगढ़ ,शक्ति ,चांपा बिलासपुर, बिल्हा, रायपुर, भिलाई,सरगांव दुर्ग आदि जगहों से संग्रहित किया गया है, सिपाही संगठन को सौपा गया,भारत माता चौक में सर्वप्रथम भारत माता की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आरती की गई तत्पश्चात सिपाही भाइयों को तिलक लगाकर आरती कर राखी बांधी गई एवं मुँह मीठा कराया गया हेल्पिंग हैंड्स के नमन अग्रवाल ने टीम के तरफ से स्वागत उदबोधन किया, रैली का नेतृत्व कर रहे सिपाही संगठन से महेंद्र प्रताप सिंह राणा एवं साथी पूर्व सैनिकों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम जब भी घर से देश कि सीमा पर जाने के लिए निकलते है तो ऐसा मानकर निकलते है जैसे अंतिम बार निकल रहे हो, कार्यक्रम में उपस्थित सभी बहनों ने उन्हें राखियां बांधकर मुंह मीठा कर सभी के मध्य मिठाई का वितरण किया, आभार प्रदर्शन हेल्पिंग हैंड्स महिला विंग कि प्रदेश उपाध्यक्ष बबिता अग्रवाल ने किया, इस कार्यक्रम में हेल्पिंग हैंड्स के संरक्षक रमेश अग्रवाल, महिला विंग प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बबीता अग्रवाल ,सुनीता पांडे, दीप्ति अग्रवाल ,विवेक श्रीवास्तव, श्रीमती श्रुति श्रीवास्तव, मयंक जैन ,रिद्धि अग्रवाल,काजल अग्रवाल ,नमन अग्रवाल ,अंकित अग्रवाल (रायपुर), पायल अग्रवाल , सुकुमार चटर्जी , अंजलि देशलहरे एवं अन्य साथी गण उपस्थित थे कार्यक्रम की सफलता के लिए हेल्पिंग हैंड्स क्लब के संरक्षक बंटी सोनी एवं मनोज गोयल, महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती भारती मोदी ,रिंकू केडिया, अमित केडिया ,एकता मलिक, हिमांशु अग्रवाल, अमित अग्रवाल आदि सदस्यों ने अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है