कलेक्टर नूपुर ने धारण की विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समुदाय की पारंपरिक वेशभूषा, 9 अगस्त को सामुदायिक भवन में हुआ जिला स्तरीय आयोजन तो वहीं जेएलएन डी कॉलेज में भी मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर नवगठित जिला मुख्यालय सक्ति में तीन स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए, सरकारी तौर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार सामुदायिक भवन में हुआ, तो वहीं सर्व आदिवासी समाज शक्ति जिले द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम बुधवारी बाजार में कार्यक्रम किया गया तो वहीं शहर के जेएलएनडी कॉलेज में धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में आदिवासी समाज के विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम हुआ तो वहीं शहर में 9 अगस्त को जहां विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर समाज बंधुओं द्वारा रैली निकाली गई तो वहीं जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे आदिवासी समुदाय में भारी उत्साह देखा गया
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नवगठित सक्ती जिले के सामुदायिक भवन में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम में विविध आयोजन तथा विभिन्न हितग्राही मूलक सामग्री का वितरण किया गया। जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में कलेक्टर, विधायक सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और आदिवासीजन आदिवासी सांस्कृतिक वेशभूषा में पहुंचे। इसके साथ ही इस अवसर पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पलारीखुर्द तथा प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास सक्ती की छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई,जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ राजगीत के गायन तथा आदिवासी महापुरुषों को फूल और माला अर्पित कर की गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने समस्त जिलेवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में आदिवासी महापुरुषों का विशेष योगदान रहा है और आज पूरा देश, प्रदेश और विश्व, आदिवासी दिवस के दिन को त्योहार के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अपने संस्कृति और परंपरा को कभी भी भूलना नहीं चाहिए। इसी प्रकार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे सभी आदिवासी नागरिकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन नवगठित सक्ती जिले के लिए एक ऐतिहासिक दिन के रूप में है। क्योंकि आज जिले में विश्व आदिवासी दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के अवसर पर इतनी बड़ी संख्या में आज आदिवासीजन और जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित होकर इस दिन को उत्सव के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक वेशभूषा और आदिवासी सांस्कृतिक वेशभूषा प्रदेश की पहचान है। हमें अपनी संस्कृति को आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। कलेक्टर ने सभी आदिवासीजनो से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहते हुए बेहतर कार्य करने कहा। इसी प्रकार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चंद्रा ने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति का उपासक है। जल, जंगल, जमीन की चिंता करने वाला और उसकी रक्षा करने वाले ऐसे समाज को मैं नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि कुछ अच्छा कार्य करता है तो इससे पूरा समाज गौरवान्वित होता है। इसलिए हर व्यक्ति को बेहतर कार्य करने का प्रयास जरूर करना चाहिए,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सक्ती से मिली जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय कार्यक्रम में वन अधिकार पत्र का वितरण, वन अधिकार पट्टा प्राप्त हितग्राहियों को अभिसरण मद अंतर्गत भूमि समतलीकरण की स्वीकृति का वितरण, कृषि विभाग के तहत स्प्रिंकलर का वितरण, उद्यान विभाग अंतर्गत मुनगा, पपीता, कटहल के पौधों का वितरण, मत्स्य विभाग अंतर्गत जाल का वितरण, खेल पुरस्कार वितरण, नगर पालिका द्वारा बर्तन वितरण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष जांजगीर चांपा श्रीमती यनीता यशवंत चंद्रा, श्रीमती गीता देवांगन, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सक्ती श्रीमती सुषमा जयसवाल, अध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ती राजेश राठौर, अध्यक्ष जनपद पंचायत मालखरौदा श्रीमती लखेश्वरी देवा लहरे, अध्यक्ष जनपद पंचायत डभरा श्रीमती पत्रिका दयाल सोनी, अध्यक्ष नगर पंचायत डभरा प्रीतम अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य राम बाई सिदार, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय सिंह सहित आदिवासी समाज के विभिन्न सदस्य, विभिन्न गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र छात्राए, ग्रामीणजन और भारी संख्या में आदिवासीजन उपस्थित थे
राजमहल सक्ती से निकली सर्व आदिवासी समाज की रैली विश्व आदिवासी दिवस पर हुआ भव्य रैली का आयोजन
सक्ति-सर्व आदिवासी समाज सक्ती जिला के तत्वाधान मे सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में मालखरौदा राजा कुमार जिवेन्द्र बहादुर सिंह के साथ हजारो की संख्या मे सर्व आदिवासी समाज की भव्य रैली निकली जहाँ सक्ती जिला के समस्त आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए रैली राजमहल सक्ती से चलकर कचहरी चौक होते हुए गोड़वाना भवन कंचनपुर तक चली जहाँ बुढ़ादेव की पूजा अर्चना कर पुनः जवाहर लाल नेहरू महाविद्याल कालेज तक रैली का समापन हुआ जहा भोजन व्यवस्था की गई थी राजा धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम समाज के अतिम पंक्ति के लोगो तक पहुंचें एंव समाज को आगे बढ़ाने के विषयों पर कार्य करें हमारा समाज हर क्षेत्र मे प्रगति की ओर अग्रसर हो साथ ही हम सब एकजुट होकर चलें साथ ही उन्होंने आज के कार्यक्रम मे शामिल होने वाले सभी समाजिक बंधुओं बच्चों युवा बुजुर्ग महिलाओं समाजिक पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं को सफल कार्यक्रम की बधाई दी सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने कहा कि हमारा समाज अब दबने वाला नही है जब जब हमारे समाज को दबाने का प्रयास किया जायेंगा तब तब हम और मजबूती के खड़े हुए हैं, मालखरौदा कुमार जिवेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि हम सभी भविष्य मे भी एक साथ समाज के उत्थान के लिए समाज के प्रगति के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे समाज के रैली मे सिदार, जगत, गोड़, भैना, उरांव, धनवार सौरा सहित सभी आदिवासी समाज के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष छोटेलाल सिदार,चन्द्रशेखर सिदार, अवध राम सिदार, समुंद राम सिदार, जयसिंह मरकाम, हरपाल सिंध, योगेश राजवाड़े,कृष्णा सिंह जगत, रति सिदार,सीताराम सिदार, बसंत गोड़, भूपेंद्र सिंहदेव, एच एल माझी, बजरंग, अजय सिंह सिदार, दिगविजय सिदार सहित हजारों की संख्या मे समाज के लोग उपस्थित रहें। सर्व आदिवासी समाज ने मणीपर की घटना पर आक्रोश जताया और कहा कि हमारे आदिवासी समाज के भाई बहनों के साथ दरिंदगी करने वालो को फांसी की सजा दी जाए।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में भी सर्व आदिवासी समाज का हुआ भव्य आयोजन
शक्ति- विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम बुधवारी बाजार ग्राउंड में भी सर्व आदिवासी समाज ने विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर जहां सैकड़ो की संख्या में आदिवासी समाज समुदाय के बंधु पहुंचे हुए थे तो वही भव्य रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा था