जब छात्राओं के चेहरे पर आई मुस्कान- मांगेराम अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ 103 छात्राओं को साइकिल का वितरण, अध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल ने कहा- छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार छात्राओं की शिक्षा में दे रही विशेष ध्यान,स्वयं की साइकिलों पर घर से स्कूल आएंगी अब छात्राएं



मांगेराम अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ 103 छात्राओं को साइकिल का वितरण, अध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल ने कहा- छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार छात्राओं की शिक्षा में दे रही विशेष ध्यान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति शक्ति शहर के आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती साइकिल योजना के तहत 103 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया, इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय की जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल, एवं उपाध्यक्ष तथा वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद श्रीमती अनीता गोपाल एवं विद्यालय के प्राचार्य सहित विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे, इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती तथा भारत माता के तेल चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर हुआ
तत्पश्चात विद्यालय में उपस्थित छात्राओं को साइकिल वितरण करते हुए अध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में बिष्णु देव की सुशासन वाली सरकार ने स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न योजनाएं चला रही है,तथा छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके तथा निशुल्क कापी, पुस्तकों के वितरण के साथ ही स्कूलों में भी सर्व सुविधायुक्त शैक्षणिक व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई जा रही है, तथा शासकीय स्कूलों में भी शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है, मुख्य अतिथि मांगेराम अग्रवाल ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को भी नए वर्ष की शुभकामनाएं एवम मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की तथा इस दौरान अध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल ने विद्यालय का निरीक्षण कर वहां की शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली, साथ ही विद्यालय की छात्राओं से भी चर्चा की एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं से भी चर्चा कर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में पहल करने की बात कही



