*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति जिले की कृषि विभाग की हुई समीक्षा बैठक, स्थाई समिति के माध्यम से शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वन करने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के बीच हुआ संवाद, जिले के किसानों को रबी फसल के लिए समय पर मिलेगा पानी

शक्ति जिले की कृषि विभाग की हुई समीक्षा बैठक, स्थाई समिति के माध्यम से शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वन करने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के बीच हुआ संवाद, जिले के किसानों को रबी फसल के लिए समय पर मिलेगा पानी kshititech
जिला पंचायत शक्ति में कृषि स्थाई समिति की 2 जनवरी को संपन्न बैठक

शक्ति जिले की कृषि विभाग की हुई समीक्षा बैठक, स्थाई समिति के माध्यम से शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वन करने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के बीच हुआ संवाद

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शक्ति जिले में कृषि विभाग के माध्यम से स्थाई समिति के जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के बीच शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियानवन करने की दिशा में संवाद हुआ, तथा 2 जनवरी को जिला पंचायत शक्ति के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया,कृषि स्थायी समिति की जिला स्तरीय बैठक दिनांक 02 जनवरी 2026 को जिला पंचायत सक्ती के सभाकक्ष में सभापति श्रीमति विद्या सिदार एवं जिला पंचायत सदस्य आयुश शर्मा कृषि स्थायी समिति की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस दौरान कृषि, मत्स्य, पशुधन, जल संसाधन, उद्यान, कृषि उपज मंडी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या., बीज निगम, मार्कफेड विभाग एवं अन्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुये। उप संचालक कृषि श्री तरूण कुमार प्रधान के द्वारा विभागीय योजना में रबी में आयोजित होने वाले फसल प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी गयी कि जिले में 1500 हेक्टेयर में कृषि विभाग की योजनांतर्गत फसल प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में सभापति महोदया द्वारा जल संसाधन विभाग मिनी माता संभाग क्रमांक 05 एवं 06 के अधिकारियों से मुख्य रूप से रबी फसल हेतु नहर मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण कर पानी देने पर चर्चा किया गया। जिस पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि मेजर एवं माईनर नहर में मरम्मत कार्य चलने के कारण सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध करा पाना संभव नहीं है। इस हेतु संबंधित क्षेत्र के कृषकों को सूचित किया गया है। उद्यान, कृषि उपज मण्डी सक्ती, आमनदुला एवं जैजैपुर बीज निगम, विद्युत विभाग, पशुधन विभाग ने अपनी-अपनी विभाग के द्वारा जानकारी प्रस्तुत किया गया।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button