बाराद्वार शहर के एशियन वर्ल्ड स्कूल में श्री सत्यनारायण पूजा का हुआ भव्य आयोजन, बच्चों को संस्कारवान बनाने की दिशा में नई पहल


बाराद्वार शहर के एशियन वर्ल्ड स्कूल में श्री सत्यनारायण पूजा का हुआ भव्य आयोजन, बच्चों को संस्कारवान बनाने की दिशा में नई पहल
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- एक तरफ पूरी दुनिया में जहां नए वर्ष के आगमन पर विभिन्न तरीकों से लोग इस आयोजन को करते हैं, तो वहीं बाराद्वार शहर के प्रतिष्ठित एशियन वर्ल्ड स्कूल ने एक अनुकरणीय पहल करते हुए विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कारवान बनाने की सोच से नए वर्ष के प्रथम दिवस भगवान श्री सत्यनारायण जी की पूजा का आयोजन किया, तथा इस आयोजन में जहां विद्यालय के सभी बच्चे एवं उनके अभिभावक भी मौजूद रहे तो वहीं सत्यनारायण जी की पूजा को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया, नववर्ष के पावन अवसर पर दिनांक 1 जनवरी 2026 को बाराद्वार शहर के एशियन वर्ल्ड स्कूल परिसर में श्री सत्यनारायण भगवान की पूजा श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, इंचार्ज, डायरेक्टर्स, उनके परिवारजन, शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूजा विधि-विधानपूर्वक संपन्न हुई, जिसमें सभी ने भगवान श्री सत्यनारायण जी से विद्यालय की उन्नति, विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य एवं समाज में शांति व सद्भावना की कामना की। संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता से परिपूर्ण रहा। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि “इस प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों में संस्कार, अनुशासन और सकारात्मक सोच को विकसित करते हैं।” वहीं शिक्षकों ने कहा कि”ऐसे आयोजन बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ने के साथ-साथ सामूहिकता और श्रद्धा का महत्व सिखाते हैं।” विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि “इस प्रकार के आयोजनों से हमें मानसिक शांति मिलती है और हम अपने नए वर्ष की शुरुआत सकारात्मक ऊर्जा के साथ कर पाते हैं।” कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ।


