अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का लघु अधिवेशन 10 एवं 11 जनवरी को बेंगलुरु में, राष्ट्रीय संयोजक नितेश तिबडैवाल ने दी जानकारी, अधिवेशन के अवसर पर होगा व्यापार मेला 2026 का भी आयोजन




अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का लघु अधिवेशन 10 एवं 11 जनवरी को बेंगलुरु में, राष्ट्रीय संयोजक नितेश तिबडैवाल ने दी जानकारी, अधिवेशन के अवसर पर होगा व्यापार मेला 2026 का भी आयोजन
बेंगलुरु कर्नाटक से हमारे संवाददाता की विशेष खबर
बंगलुरु- अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की 45वीं राष्ट्रीय सभा एवं लघु अधिवेशन का आयोजन कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु शहर में किया गया है,उपरोक्त जानकारी देते हुए मंच के राष्ट्रीय संयोजक वित्त एवं कर्नाटक प्रांत के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नितेश टिबड़ेवाल ने बताया कि 45वीं राष्ट्रीय सभा सह लघु अधिवेशन 10 जनवरी 2026 (शनिवार) एवम 11 जनवरी 2026 (रविवार को The King’s Meadows
4/1, Vaderahalli, Vidyaranyapura, Bengaluru, Karnataka 560097 बेंगलुरु कर्नाटक में होगा जिसका गूगल लोकेशन Google Location:
https://share.google/ClVHhd1ZHRtkUBJEp है एवम इसकी आतिथ्य शाखा अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की वबैंगलोर, बैंगलोर स्टार्स, बैंगलोर सेंट्रल एवं बैंगलोर जागृति शाखा है,तथा अधिवेशन में शामिल होने के लिए मंच के सदस्य अपना अग्रिम पंजीयन करवा ले, जिससे आगंतुक सदस्यों के आवास एवं उनकी संपूर्ण व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से की जा सके, राष्ट्रीय संयोजक नितेश ने बताया कि लघु अधिवेशन के अवसर पर व्यापार मेला 2026 का भी भव्य आयोजन कार्यक्रम स्थल पर भी किया जा रहा है
व्यापार मेले में क्या होगा खास
राष्ट्रीय संयोजक नितेश ने बताया कि यहां दुनिया के व्यापार से जुड़े प्रतिष्ठित एवं प्रसिद्ध स्टॉल यहां उपलब्ध होंगे
देश दुनिया के व्यापार जगत को मिलेगा बेहतर मंच
नितेश ने कहा कि इस व्यापार मेले का प्रमुख आकर्षण श्रोता वर्ग (Audience Profile) होंगे,जिसमे उद्यमी एवं व्यवसायी,कॉर्पोरेट प्रतिनिधि एवं प्रायोजक,AIMYM के पदाधिकारी, संयोजक एवं सदस्य, युवा पेशेवर एवं भावी उद्यमी है तथा प्रदर्शकों के लिए अवसर होंगा जिसमे अपने उत्पादों, सेवाओं एवं नवाचारों को राष्ट्रीय स्तर के श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत करने का अवसर, संभावित ग्राहकों एवं सहयोगियों का ध्यान आकर्षित करने का सशक्त मंच,प्रायोजन, सहयोग एवं संयुक्त उपक्रम (Joint Ventures) की संभावनाओं का अन्वेषण,AIMYM के राष्ट्रीय मंच एवं सामाजिक प्रभाव से अपने ब्रांड को जोड़ने का अवसर मिलेगा
उद्यमियों के लिए कैसे होगी स्टॉल की रूपरेखा, स्टॉल विवरण
राष्ट्रीय संयोजक नितेश ने बताया कि व्यापार मेले में आयोजक मंच द्वारा स्टॉल बनाए जाएंगे जिसमें प्रमुख रूप से आकार: 10 × 10 फीट होंगी,सुविधाएँ: 2 टेबल एवं कुर्सियाँ,प्रति स्टॉल 2 व्यक्तियों की प्रवेश अनुमति (आवास की सुविधा शामिल नहीं) है तथा स्टॉल बुकिंग के लिए संपर्क नंबर 9187162620 पर विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की जा सकती है एवं इस व्यापार मेले का भी आयोजन बैंगलोर, बैंगलोर स्टार्स, बैंगलोर सेंट्रल एवं बैंगलोर जागृति शाखा द्वारा किया गया है


