शक्ति अंचल में पहाड़ों की खूबसूरती एवं नैसर्गिक प्राकृतिक नजारों की सुंदरता ने विदेशियों का भी मोह लिया मन, पुलिस TI व्हाई. एन शर्मा द्वारा बनाई गई फिल्म की लंदन में भी हुई प्रंशसा




शक्ति अंचल में पहाड़ों की खूबसूरती एवं नैसर्गिक प्राकृतिक नजारों की सुंदरता ने विदेशियों का भी मोह लिया मन, पुलिस TI व्हाई. एन शर्मा द्वारा बनाई गई फिल्म की लंदन में भी हुई प्रंशसा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-सक्ती जिले के पनारी, देवरी, रैनखोल, नगरदा में स्थित पहाडी,डेम, जंगल की बेहद खूबसूरत व प्राकृतिक सुंदरता जहां आंचल वीडियो का मन मोह लेती है तो वही यहां की खूबसूरती की प्रशंसा विदेशो में भी हो रही है,एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जहां शक्ति क्षेत्र की इस प्रशंसा ने जिले को भी गौरवन्नित किया है, तो वहीं इस कार्य में प्रमुख योगदान रहा है शक्ति जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के स्टेनो एवं TI निरीक्षक वाय.एन.शर्मा का,जिनके द्वारा विगत दिनों बनाये गये एल्बम एवं रील्स के माध्यम से सक्ती की हसीन वादियों को केमरे में कैद कर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया गया एवं शक्ति क्षेत्र में प्रकृति ने कितनी खूबसूरती बिखेरी है एवं इस खूबसूरती की गूंज लंदन तक पहुंच गई है
सोशल मीडिया के माध्यम से वाय.एन.शर्मा से जुड़ी उनकी एनआरआई मित्र लंदन निवासी 32 वर्षीय सना जो एक सफल बिजनेस वूमेन है, उन्हे सक्ती के फिल्माये गये लोकेशन बेहद आकर्षक एवं मनमोहक लगे। वर्ष 2025 के जाते-जाते सोशल मीडिया के माध्यम से सक्ती प्राकृतिक खूबसूरती की चर्चा विदेश तक पहुंचना सक्ती जिले के लिए गौरव की बात हैं। सना ने इच्छा व्यक्त की है कि वे जब कभी भारत आयेगी तो एक एल्बम जरूर करेगी। जिसके लिए वाय.एन.शर्मा द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया
ज्ञात हो की पुलिस टी आई व्हाइ एन शर्मा समय-समय पर अपनी यूट्यूब के माध्यम से जहां क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को एक बेहतर प्लेटफार्म देते हैं तथा पर अपने यूट्यूब के माध्यम से वर्ष भर विभिन्न प्रकार के धार्मिक अवसरों पर भी एल्बम का निर्माण करते हैं, तथा पुलिस विभाग में भी उनकी सक्रियता एवं सजगता की प्रशंसा होती है, तथा विगत दिनों उन्होंने भारत देश में संशोधित कानून को लेकर भी बहुत ही सुंदर ढंग से इसकी सरल व्याख्या लोगों तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया






