नैला जांजगीर रेलवे स्टेशन में रेल यात्री सुविधाओं के लिए चेंबर के सदस्य पहुंचे रेलवे डीआरएम बिलासपुर से मिलने,ट्रेनों के ठहराव सहित विभिन्न मांगों पर करी सार्थक चर्चा, अपनी सुविधाओं के लिए खुद संघर्ष करना होगा यात्रियों को,कोल डंपिंग यार्ड को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग


नैला जांजगीर रेलवे स्टेशन में रेल यात्री सुविधाओं के लिए चेंबर के सदस्य पहुंचे रेलवे डीआरएम बिलासपुर से मिलने,ट्रेनों के ठहराव सहित विभिन्न मांगों पर करी सार्थक चर्चा, अपनी सुविधाओं के लिए खुद संघर्ष करना होगा यात्रियों को,कोल डंपिंग यार्ड को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- नैला जांजगीर जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में रेल यात्री सुविधाओं एवं ट्रेनों के ठहराव को लेकर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि मंडल ने रेलवे डीआरएम बिलासपुर से मुलाकात की है, तथा इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने जहां रेलवे स्टेशन में विभिन्न मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन भी दिया है, तो वहीं दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत नैला जांजगीर रेलवे स्टेशन में गठित रेल समिति के भी सदस्य इसमें मौजूद थे तथा नैला-जांजगीर स्टेशन के कायाकल्प हेतु रेलवे समिति ने बिलासपुर में
DCCM कौशिक मित्रा, DCOM डॉ. विपिन वैष्णव एवं अन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की तथा इस दौरान नैला जांजगीर के रेलवे स्टेशन में जीआरपी (GRP) और आरपीएफ (RPF) पोस्ट की स्थापना एवं सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की गई है
नैला-जांजगीर रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं के विस्तार और बुनियादी समस्याओं के निराकरण हेतु रेलवे स्टेशन समिति एवं छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एक प्रतिनिधिमंडल ने बिलासपुर डीआरएम कार्यालय में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।यह बैठक डिवीजनल चीफ कमर्शियल मैनेजर (DCCM) श्री कौशिक मित्रा जी, डिवीजनल चीफ ऑपरेशन मैनेजर (DCOM) डॉ. विपिन वैष्णव जी, श्री राजकुमार घोड़ीचोर (CIR बिलासपुर) एवं श्री सतीश चंद्र (CCR हेडक्वॉर्टर बिलासपुर) की उपस्थिति में हुई,प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स जांजगीर के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, पूर्व पार्षद सुधीर झाझड़िया, अधिवक्ता विकास अग्रवाल, ज्ञान ज्योति स्कूल संचालक अनिल तिवारी एवं शिक्षिका ज्योति तिवारी शामिल रहे। इस साल नेैला जांजगीर रेल्वे स्टेशन समिति में उपरोक्त पांचों लोगों को इसी वर्ष शामिल किया गया है और यह इनकी पहली बैठक है ।समिति द्वारा जिला मुख्यालय रेलवे स्टेशन में मूलभूत सुविधाओं के लिए प्राथमिकता से पहल करने की बात रखी गई है
नैला- जांजगीर के प्रतिनिधि मंडल द्वारा की गई मांगे
01-मुख्य ट्रेन का ठहराव- मुख्यतः तत्काल प्रभाव से दो ट्रेनें रोकने की मांग की गई जिनमें प्रमुख रूप से आजाद हिन्द एक्सप्रेस और गोडवाना एक्सप्रेस के लिए विशेष रूप से कहा गया
02-पांच अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग- नैला जांजगीर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली आजाद हिन्द, मुम्बई हावड़ा मेल, गीतांजलि, गोड़वाना, सम्बलपुर एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस, दानापुर दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस, पुरी के स्टॉपेज की मांग की गई है
03-साप्ताहिक ट्रेन में से-
पुरी जोधपुर, हटिया पुणे, वलसाड एक्सप्रेस, शालीमार उदयपुर, शालीमार भुज ,हापा हावड़ा, कविगुरु एक्सप्रेस एवम कुछ सप्ताहिक ट्रेनें जो चांपा एवं अकलतरा नहीं रूकती इनमें से दो
हैदराबाद धनबाद(17007) दरभंगा एक्सप्रेस, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, कामाख्या एक्सप्रेस,सान्त्रागाच्छी शिरडी एक्सप्रेस , गरीबरथ, हमसफ़र एक्सप्रेस ,समरसता सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में से भी ठहराव देने की मांग की गई
04-जीआरपी एवं आरपीएफ पोस्ट- समिति ने यात्रियों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु स्टेशन परिसर में जीआरपी (GRP) और आरपीएफ (RPF) पोस्ट बनाने की प्रमुखता से मांग की है
05-कोल डंपिंग यार्ड- कोयला डंपिंग यार्ड और रैक पॉइंट के स्थान को पृथक करने अथवा दोनों के बीच कम से कम 500 मीटर की दूरी रखने की मांग की गई ताकि प्रदूषण नियंत्रित रहे।
06-शेड का विस्तार- प्लेटफॉर्म पर शेड की संख्या और लंबाई बढ़ाने की मांग की गई ताकि यात्री धूप और बारिश से सुरक्षित रहें।
07-प्रमुख सुविधाएं एवं बुनियादी ढांचा-ट्रेन समय-सारिणी: सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 (नैला-बिलासपुर) और दोपहर 2:00 से शाम 6:00 (वापसी) के बीच अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था
08-बुनियादी सुविधाएं- स्टेशन में पर्याप्त साफ सफाई, सभी प्लेटफ़ॉर्म में कैंटीन व्यवस्था सभी प्लेटफ़ॉर्म में महिला एवं पुरुष शौचालय ,दोनों तरफ सीढ़ियाँ, दोनों ही तरफ लिफ्ट जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए चर्चा की गई। सभी प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट, सीढ़ियां, शौचालय, कैंटीन और विश्रामालयों में AC/कूलर की सुविधा।
09-यातायात प्रबंधन- चार पहिया वाहनों हेतु पृथक ‘पिकअप-ड्रॉप’ लेन और ऑटो/ई-रिक्शा हेतु अलग-अलग स्टैंड।
10-ब्रिज निर्माण- शहर हेतु ओवरब्रिज, दर्रीपारा हेतु अंडरब्रिज और नहरिया बाबा मंदिर हेतु फुटओवर ब्रिज को प्राथमिकता।
11-विशेष सहायता- बुजुर्गों और दिव्यांगों हेतु ई-रिक्शा और प्लेटफॉर्म बदलने हेतु सुगम मार्ग।
समिति के सदस्य मनोज अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि नैला स्टेशन जिला मुख्यालय का स्टेशन है, अतः यहाँ सुविधाएं भी उसी स्तर की होनी चाहिए। व्यापार बढाने हेतु अलग से पार्सल घर एवं रेलवे स्टेशन को जिले मुख्यालय स्टेशन की तर्ज पर उच्च स्तर का बनाने हेतु चर्चा भी मीटिंग में रखी गई।



