*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरव्यवसायव्यापारसक्ती

02 लाख रुपये तोला सोना और 03 लाख रुपये किलो चांदी-सूत्र, चमक और चढ़ी-दिसंबर में 7.6% बढ़ी सोने की कीमत,सोना फिर रिकॉर्ड पर, एक साल में 60 हजार रु. महंगा

02 लाख रुपये तोला सोना और 03 लाख रुपये किलो चांदी-सूत्र, चमक और चढ़ी-दिसंबर में 7.6% बढ़ी सोने की कीमत,सोना फिर रिकॉर्ड पर, एक साल में 60 हजार रु. महंगा kshititech
फाइल फोटो एक नजर में

02 लाख रुपये तोला सोना और 03 लाख रुपये किलो चांदी, चमक और चढ़ी-दिसंबर में 7.6% बढ़ी सोने की कीमत,सोना फिर रिकॉर्ड पर, एक साल में 60 हजार रु. महंगा

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- सोने की महंगाई ने देश भर में बाकी सामानों की महंगाई को पीछे छोड़ दिया है, तथा बंजारों के सूत्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में सोना ₹200000 प्रति तोला एवं चांदी होगी तीन लाख रुपए प्रति किलो, सोने की कीमतों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 23 दिसंबर 2025 मंगलवार को पहली बार 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 2313 रु. बढ़कर 1.36 लाख रु. पर बिका। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक दिसंबर में अब तक यह 9692 रु. (7.66%) महंगा हो चुका है। इसी तरह, चांदी भी 3273 रु. चढ़कर 2.11 लाख रु. प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई। यह कीमतों का रिकॉर्ड स्तर है। दिसंबर में चांदी 46641 रु. महंगी हो चुकी है। बता दें कि सोने का भाव एक साल में 60 हजार रु. बढ़ चुका है। यह 2024 में इसी दिन 76 हजार रु. था। हालांकि इस साल दीपावली से अब तक अस्थिर कीमतों के चलते सिर्फ 6 हजार रु. ही महंगा हुआ।

कीमत चढ़ने के पीछे अमेरिका

सोने-चांदी की कीमतों में उछाल का सबसे बड़ा कारण अमेरिका का अपने देश में हर चीज की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाना है। इसके लिए उसे पूंजी सस्ती करनी पड़ेगी और लोन की दरें कम रखनी होगी। इसके अलावा चांदी जैसे कच्चे माल का भंडार भी बढ़ाना होगा। ब्याज दरें घटने से डॉलर कमजोर होने के बीच सोने-चांदी की सप्लाई कम होती जा रही है। इसीलिए सोने-चांदी की कीमतें बढ़ रही हैं।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button