छत्तीसगढ़ भाजपा ने संगठन स्तर पर हुई नई नियुक्तियां, 9 दिसंबर को जारी हुआ आदेश, प्रत्येक संभागों में प्रभारी एवं सह प्रभारी देखेंगे संगठन का काम, बिलासपुर संभाग के प्रभारी होंगे धमतरी के महापौर जगदीश रामू रोहरा


छत्तीसगढ़ भाजपा ने संगठन स्तर पर हुई नई नियुक्तियां, 9 दिसंबर को जारी हुआ आदेश, प्रत्येक संभागों में प्रभारी एवं सह प्रभारी देखेंगे संगठन का काम, बिलासपुर संभाग के प्रभारी होंगे धमतरी के महापौर जगदीश रामू रोहरा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष किरण सिंह देव की स्वीकृति से प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने 9 दिसंबर 2025 को एक आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी संभागों में प्रभारी एवं सह प्रभारी की नियुक्ति की है, जो की पार्टी संगठन के काम को सुचारू ढंग से संचालित करने की दिशा में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे, जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश भाजपा कार्यालय मुख्यालय प्रभारी नवीन मार्कंडेय, बस्तर संभाग प्रभारी यशवंत कुमार जैन, सह प्रभारी हरपाल सिंह भल्ला, रायपुर संभाग प्रभारी अखिलेश सोनी, सह प्रभारी डॉ राजीव सिंह, बिलासपुर संभाग प्रभारी जगदीश रामू रोहरा, सह प्रभारी अभिषेक शुक्ला, दुर्ग संभाग प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही, सरगुजा संभाग प्रभारी अवधेश सिंह चंदेल को बनाया गया है
बूथ से लेकर प्रदेश तक भाजपा संगठन में होते हैं प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की संगठनात्मक व्यवस्था के अनुसार बूथ के प्रभारी, शक्ति केंद्र के प्रभारी,जोन के प्रभारी, मंडल के प्रभारी, जिले के प्रभारी,संभाग के प्रभारी एवं प्रदेश के प्रभारियो की नियुक्ति कर संगठनात्मक कार्यों को गति दी जाती है



