7 दिसंबर को शक्ति की हटरी धर्मशाला में होगा स्वर्गीय राम अवतार डालमिया की पुण्य स्मृति में निशुल्क सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर, आयोजक परिवार के गजेंद्र डालमिया ने दी जानकारी, स्क्रीन, हार्ट, स्त्री रोग एवं ऑर्थोपेडिक चिकित्सकों की मिलेगी सेवाएं


7 दिसंबर को शक्ति की हटरी धर्मशाला में होगा स्वर्गीय राम अवतार डालमिया की पुण्य स्मृति में निशुल्क सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर, आयोजक परिवार के गजेंद्र डालमिया ने दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति शहर की हथेली धर्मशाला में आगामी 7 दिसंबर को मारवाड़ी युवा मंच शाखा- सक्ती द्वारा स्व. श्री रामअवतार डालमिया की स्मृति मे निःशुल्क सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का बर्थडे आयोजन किया गया है, तथा यह आयोजन सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक तब चलेगा, उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजक परिवार के सदस्य गजेंद्र गज्जू डालमिया ने बताया कि इस शिविर में रायपुर के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य जांच की जाएगी
शिविर में मिलेगी इन चिकित्सकों की सेवाएं
गजेंद्र गज्जू डालमिया ने बताया कि 7 दिसंबर को होने वाले निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रमुख रूप से डॉ. सुनीता कनोई (निःसंतान एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ),डॉ. रोहित कनोई(जॉइंट रिप्लेसमेंट एंड ऑर्थोपेडिक सर्जन),डॉ. कृतिका गोयनका (चर्म स्कीन रोग विशेषज्ञ),डॉ. विनोद आहूजा,(हृदय रोग विशेषज्ञ) एवम डॉ. हर्षित गोयनका (नस एवं सायटिका रोग विशेषज्ञ) प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे
मारवाड़ी युवा मंच की शाखा जुटी है शिविर की तैयारी में
गजेंद्र गज्जू डालमिया ने बताया कि उपरोक्त स्वास्थ्य शिविर को लेकर जहां व्यापक रूप से इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है, तो वहीं इस शिविर को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के मनीष कथुरिया (अध्यक्ष) मो. 7000863563, अभिषेक अग्रवाल (सचिव) मो. 9977560555 पूरी टीम के साथ जुटे हुए हैं
अग्रिम पंजीयन के लिए करें यहां संपर्क
गजेंद्र गज्जू डालमिया ने बताया कि शिविर से संबंधित अधिक जानकारी एवं अग्रिम पंजीयन के लिए हरिओम अग्रवाल 9826187070, गजेन्द्र (गज्जू) डालमिया 7691968541,मुकेश बंसल 9755820000,श्रीमती मीनल अग्रवाल (महिला जागृति शाखा अध्यक्ष) 9753628381,विजय डालमिया (डालमिया मेडिकल) 9301233463, एवम अमन डालमिया 7000680277 से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है


