बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अध्यात्म का भी ज्ञान- चरित्र निर्माण की ओर एक कदम: संस्कार पब्लिक स्कूल में ब्रह्माकुमारीज़ का प्रेरणादायी सत्र सम्पन्न



बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अध्यात्म का भी ज्ञान- चरित्र निर्माण की ओर एक कदम: संस्कार पब्लिक स्कूल में ब्रह्माकुमारीज़ का प्रेरणादायी सत्र सम्पन्न
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती -स्थानीय संस्कार पब्लिक स्कूल, सक्ती में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सहयोग से “संस्कार एवं आध्यात्म से चरित्र निर्माण” विषय पर एक अत्यंत प्रेरणादायी सत्र का सफल आयोजन किया गया। यह सत्र दिनांक 26 नवंबर 2025 को विद्यालय के बहुउद्देशीय कक्ष में विद्यार्थियों के नैतिक और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।नैतिक मूल्यों और आध्यात्मिकता पर ज़ोरकार्यक्रम में श्री बी. के. भगवान भाई जी ने मुख्य वक्ता एवं अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ श्री बी. के. तुलसी और बी. के. कांति भी उपस्थित थे। विद्यालय के प्राचार्य श्री वी. के. मिश्रा ने स्वागत भाषण के साथ ससम्मान स्वागत किया।
अपने प्रभावशाली उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री बी. के. भगवान भाई जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए चरित्र निर्माण के लिए नैतिक मूल्यों और आध्यात्मिकता की नींव को मज़बूत करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि:
- नैतिक मूल्य किसी भी व्यक्ति के सशक्त चरित्र की नींव होते हैं।
- विद्यार्थी जीवन में शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ सद्गुण, शालीनता, अनुशासन, आत्म-नियंत्रण और सकारात्मक सोच का विकास अत्यंत आवश्यक है,व्यक्ति का वास्तविक व्यक्तित्व तब निखरता है जब वह संस्कारों, आध्यात्मिकता और आत्म-जागरूकता को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाता है।भगवान भाई जी ने छात्रों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए एकाग्रता, समय प्रबंधन, कर्तव्यनिष्ठा और आत्मविश्वास जैसे गुणों को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने व्यवहार, भाषा, आदतों और दैनिक दिनचर्या में छोटे-छोटे, सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम का मंच संचालन एवं अंत में आभार प्रदर्शन शिक्षिका सविता पटवा द्वारा दक्षतापूर्वक किया गया। यह सत्र विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक होने के साथ-साथ उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु प्रेरणास्रोत भी साबित हुआ, जिसका सफलतापूर्वक समापन किया गया।



