

20 नवंबर को शक्ति जिले के शक्ति एवं मालखरौदा ब्लॉक के दवाई विक्रेताओं की होगी एक दिवसीय कार्यशाला, जिला औषधि विक्रेता संघ जांजगीर चाम्पा ने किया है आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 20 नवंबर 2025 दिन- गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे से शक्ति शहर के हटरी चौक में स्थित हटरी धर्मशाला में जिला औषधि विक्रेता संघ जांजगीर चाम्पा के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें शक्ति जिले के शक्ति विकासखंड एवं मालखरौदा विकासखंड के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में दवाइयो का व्यवसाय करने वाले सभी केमिस्ट साथियों को इस कार्यशाला में आमंत्रित किया गया है, उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला औषधि विक्रेता संघ जिला- जांजगीर-चाम्पा के सदस्यों ने बताया कि 20 नवंबर को होने वाली कार्यशाला अत्यंत महत्वपूर्ण है, तथा इस कार्यशाला में जहां आने वाले समय में दवाई दुकानों में शासन द्वारा निर्धारित आवश्यक मापदंडों के परिपालन में जहां उपस्थित विभागीय अधिकारी एवं प्रवक्ता विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे तो वहीं हम अपने व्यापार का बेहतर ढंग से कैसे संचालन कर सकें तथा हमारी दवाई दुकानों में आने वाले लोगों को कैसे बेहतर सेवाएं दे सके इस संबंध में भी कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा
कार्यशाला में मिलेगा इनका मार्गदर्शन,
कार्यशाला की आयोजक जिला औषधि विक्रेता संघ के सदस्यों ने बताया कि कार्यशाला को संबोधित करने के लिए प्रमुख रूप से रविन्द्र गेंदले (ADC), दुर्गेश कैवर्त , हितेंद्र बंबोडे ,श्री मोहले जी ड्रग इंस्पेक्टर, एवं औषधि विक्रेता संघ जांजगीर चांपा के अध्यक्ष अविनाश शर्मा ,सचिव पवन पालीवाल ,कोषाध्यक्ष दीपक गोयल , उपाध्यक्ष जितेन्द्र केशरवानी ,सह सचिव मुकेश सिंह ,संगठन सचिव हरीश शितलानी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे



