राधे कृष्ण की होगी गूंज- सकरेली कला में भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ श्री मद् भागवत का शुभारंभ,कथा व्यास पर होंगे पं. मनोज तिवारी जी, आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भी पहुंची महिलाओं ने करी कलश यात्रा में सहभागिता, धार्मिक आयोजनों में पूरे जिले का अग्रणी गांव है सकरेली कला




सकरेली कला में भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ श्री मद् भागवत का शुभारंभ,कथा व्यास पर होंगे पं. मनोज तिवारी जी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-विगत दिवस निकटवर्ती ग्राम सकरेली कलां में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ. बोरदा,सरवानी सहित ग्राम के माता-बहनों सिर पर कलश धारण कर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए रामनगर के तालाब से जल लेकर कथा स्थल पहुंचे, जल से वरूण देवता का आव्हान कर विधिवत कथा का शुभारंभ किया गया। यह कथा 17 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगा। कथा प्रतिदिन सांय 6 बजे तक होगा तथा रात्रि 9 बजे भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित है. ग्राम के मध्य स्कूल चौक में विशाल पंडाल बनाया कि जहां प्रतिदिन पं. मनोज तिवारी के द्वारा भागवत कथा वाचन किया जावेगा।पूरे ग्राम के लोग आयोजन की सफलता लिए लगे हैं. गांव के नागरिकों के द्वारा कथा में ज्यादा से ज्यादा उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की गई है।




