बाराद्वार शहर के प्रतिष्ठित एशियन वर्ल्ड स्कूल में बाल दिवस के मौके पर हुए विभिन्न कार्यक्रम, बच्चों की प्रस्तुति ने कर दिया मंत्र मुग्ध, डायरेक्टर नीरज अग्रवाल ने कहा जीवन में मूल्य एवं संस्कारों को अपनाना ही सच्ची सफलता का मार्ग




बाराद्वार शहर के प्रतिष्ठित एशियन वर्ल्ड स्कूल में बाल दिवस के मौके पर हुए विभिन्न कार्यक्रम, बच्चों की प्रस्तुति ने कर दिया मंत्र मुग्ध
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-एशियन वर्ल्ड स्कूल में 14 नवम्बर को बाल दिवस हर्षोल्लास, उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। पूरे विद्यालय परिसर में खुशियों का वातावरण छाया रहा।कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर उनके प्रयासों और उपलब्धियों का सम्मान करने से हुई।इसके बाद बच्चों की उत्सुकता और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल, रचनात्मक समूह गतिविधियाँ तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का सबसे प्रमुख और प्रेरणादायक हिस्सा रहा खरसिया से पधारे राम्म स्नेही ग्रुप का आध्यात्मिक उद्बोधन। उन्होंने अपने ज्ञानवर्धक विचारों के माध्यम से विद्यार्थियों को राम नाम की महिमा, सत्संग का महत्व और जीवन में नैतिक व सकारात्मक मूल्यों की भूमिका से अवगत कराया। उनके प्रभावी संबोधन ने बच्चों में आध्यात्मिक चेतना और सकारात्मक सोच का संचार किया। इस विशेष अवसर पर प्रिंसिपल इन्चार्ज श्रीमती हेमा बिस्वास, निदेशक श्री नीरज अग्रवाल, तया सचिव अभिषेक अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। श्रीमती हेमा बिस्वास ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “आप सभी देश का भविष्य हैं बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें।” श्री नीरज अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि “जीवन में मूल्यों और संस्कारों को अपनाना ही सच्ची सफलता का मार्ग है।” वहीं श्री अभिषेक अग्रवाल ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए एक उज्ज्वल आगामी भविष्य की शुभकामनाएँ दीं, अंत में सभी विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का भावपूर्ण पाठ किया गया, जिसने पूरे वातावरण को भक्ति, शांति और सकारात्मकता से भर दिया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय परिवार के सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा एक समूह फोटो के साथ किया गया




