नवंबर में रदद् रहेंगी ये ट्रेने,बिलासपुर- झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेल लाइन के काम के चलते रेलवे ने जारी किये आदेश


नवंबर में रदद् रहेंगी ये ट्रेने,बिलासपुर- झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेल लाइन के काम के चलते रेलवे ने जारी किये आदेश
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे जोन बिलासपुर द्वारा विगत एक लंबे समय से पूरे ज़ोन अंतर्गत रेल लाइनों के विस्तार एवं नवीनीकरण का कार्य जोरों से चल रहा है, तथा भारतीय रेलवे के निर्देशानुसार जहां रेल यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की दिशा में लगातार प्रयास हो रहे हैं, तो वहीं बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन परियोजना में मंडल के सारागाँव स्टेशन में चौथीलाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जाना है,जिसके संबंध में रेलवे प्रशासन ने कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होने की बात कही है,रायपुर-हावड़ा-मुंबई मुख्य लाइन पर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस कड़ी में चांपा-खरसिया सेक्शन के सारागाँव स्टेशन में चौथीलाइन कनेक्टिविटी हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा, जिसकी जानकारी इस प्रकार है
रद्द होने वाली गाडियां
01- दिनांक 14 से 17 नवम्बर 2025 तक गाड़ी संख्या 68738/68737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।
02- दिनांक 13 से 16 नवम्बर 2025 तक गाड़ी संख्या 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी । दिनांक 14 से 17 नवम्बर 2025 तक गाड़ी संख्या 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी
रास्ते में समाप्त/प्रारंभ होने वाली गाड़ी
01- दिनांक 14 से 17 नवम्बर 2025 तक गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर, बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी। इसी प्रकार दिनांक 14 से 17 नवम्बर 2025 तक झारसुगुड़ा से चलने वाली 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
रेल यात्रियों को होने वाली असुविधाओं के लिए हमें खेद है


